उत्तरकाशी के गंगनानी में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, 5 लोगों की मौत, 2 घायल

उत्तरकाशी के गंगनानी में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, 5 लोगों की मौत, 2 घायल
Uttarkashi Helicopter Crash : उत्तरकाशी के गंगनानी से आग नाग मंदिर के नीचे और भागीरथी नदी के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई है।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बड़ा हादसा हो गया है। उत्तरकाशी के गंगनानी से आगे एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हेलीकॉप्टर में पांच से सात यात्री सवार थे। 5 यात्रियों की मौत की सूचना है, वहीं दो घायल बताए जा रहे हैं। उत्तरकाशी के डीएम मौके के लिए रवाना हो गए हैं। यात्रियों से भरा हेलीकॉप्टर देहरादून से हर्षिल हेलीपैड के लिए निकाला था।
हेलीकॉप्टर प्राइवेट कंपनी का बताया जा रहा
गढ़वाल के डिविजनल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने इस हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर राहत एवं बचाव के लिए पुलिस सेना के जवान आपदा प्रबंधन टीम एंबुलेंस तहसीलदार भटवाड़ी और BDO भटवाड़ी भी रवाना हो गए हैं। यह घटना सुबह 9 बजे की बताई जा रही है। हेलीकॉप्टर प्राइवेट कंपनी का बताया जा रहा है।
अभी तक सही वजह सामने नहीं आ पाई
यह हेलीकॉप्टर प्राइवेट एयरलाइंस का था। हादसे के लिए खराब मौसम बताया जा रहा है। अभी तक सही वजह सामने नहीं आ पाई है। साथ ही ये भी सवाल है कि अगर मौसम खराब था तो किन परिस्थितियों में हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। प्रशासनिक टीम के द्वारा राहत और बचाव कार्य किया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया
उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा उत्तरकाशी के गंगनानी के निकट हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। सीएम ने कहा ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रशासन को घायलों को हरसंभव सहायता पहुंचाने और हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें : भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का लिया बदला, माताओं-बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों को किया स्वाहा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप