बारिश और ओलों ने किया फसल बर्बाद।

Uttarakhand Weather :
Uttarakhand News : इन दिनों लक्सर में हो रही लगातार बारिश ने किसानों का हाल बेहाल कर दिया है। वहीं ! हरिद्वार के अन्य देहाती इलाकों में भी मौसम की ये मार देखी जा सकती है । जहां लगातार हो रही बारिश के साथ-साथ पड़ते हुए ओलों ने किसानों का बुरा हाल कर रखा है ।
Uttarakhand Weather : किसान हुए बर्बाद ।
लक्सर समेत हरिद्वार के सभी देहाती इलाकों में पड़ती इस बारिश ने,भले हीं पर्यटकों के लिए मौसम सुहावना कर दिया हो । लेकिन ये मौसम और ये नज़ारे यहाँ के स्थानीय किसानों के लिए जरा भी सुहावने नहीं हैं।आपको बता दें ! बारिश और ओलों ने यहाँ के किसानों की फसलों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है और किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं ।
Uttarakhand Weather : सरसो और गेहूँ की फसल हुई बर्बाद ।
मौसम की इस मार में यहाँ की सरसो और गेहूँ की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। यही नहीं ! अधिकांश क्षेत्रो में जल भराव होने की वजह से गन्ने की बुआई का काम भी प्रभावित हो गया है । ऐसे में किसानों का कहना है कि,एक डेढ़ सफ्ताह पहले भी क्षेत्र में बारिश और ओलों ने किसानों पर कुछ ऐसा हीं कहर ढाया था।
Uttarakhand Weather : किसानों ने की मुआवजे की मांग।
अब फिर बारिश और ओले पड़ने से उनकी सरसो की फसल लगभग नब्बे प्रतिशत बर्बाद हो गई है। जबकी गेहूँ की फसल मे भी साठ प्रतिशत तक नुकसान होना माना जा रहा है।इसके आलावा गन्ने की कटाई और बुआई के काम पर भी प्रभाव पड़ा है। ऐसे में किसानों का कहना है कि,सरकार को सर्वें कराकर किसानों के नुकसान का उचित मुआवजा देना चाहिए ।
(लक्सर से जसवीर सिंह की रिपोर्ट )
ये भी पढ़ें- https://hindikhabar.com/national/pm-narendra-modi-pm-narendra-modi-met-vyjayanti-mala-shared-pictures/
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप