Uttarakhandबड़ी ख़बर

उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन राम दास का निधन

उत्तराखंड से एक दुखद खबर सामने आई है। बता दें कि उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन राम दास का बुधवार (26 अप्रैल) को निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक चंदन राम दास पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।

परिवहन मंत्री बागेश्वर धाम गए हुए थे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें बागेश्वर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका निधन हो गया।

चंदन रामदास की मौत की खबर आने से राजनीति जगत में मायूसी छा गई। पार्टी सहित तमाम राजनेता उनके आकस्मिक निधन से स्तब्ध है। सभी चंदन रामदास के शोकाकुल परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।

सीएम ने किया शोक व्यक्त

परिवहन मंत्री चंदन राम दास के निधन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है। उन्होंने कहा है कि “मंत्रिमंडल में मेरे वरिष्ठ सहयोगी श्री चंदन राम दास जी के आकस्मिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। उनका निधन जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक

Related Articles

Back to top button