Uttarakhand: AE/JE पेपर लीक मामले में एसआईटी की कार्रवाई जारी

एई जेई पेपर लीक मामले में एसआईटी ने 50 हजार के इनामी सहित तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में गिरफ्तार कुल आरोपियों की संख्या अब 9 हो गई है। आरोपियों से तीन लाख रूपए कैश बरामद किए गए हैं।
लोक सेवा आयोग से कराई गई एई-जेई भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के आरोपियों पर एसआईटी की कार्रवाई जारी है। इस मामले में हरिद्वार एसआईटी ने 50 हजार के इनामी अनुराग पांडे को गिरफ्तार किया है। अनुराग पांडे जेल में बंद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के निलंबित अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी का भांजा है।पुलिस ने उसे बलिया से गिरफ्तार किया है। अनुराग पांडे की 13 लाख रूपए की बैंक एफडी की जानकारी मिली है।
पुलिस ने खाते को फ्रीज करा दिया है। इस मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं। हरिद्वार एसएसपी ने बताया है कि तीनों आरोपियों ने मंगलौर में किराए के मकान में अभ्यर्थियों को पेपर उपलब्ध कराया था। जिसके एवज में उन्हें मोटी रकम दी गई थी।
एसआईटी इस मामले में जांच के साथ गिरफ्तारियां कर रही है। लेकिन पेपर लीक के सूत्रधारों में शामिल बीजेपी का पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल सहित दो इनामी आरोपी अभी भी एसआईटी के शिकंजे से बाहर हैं। ऐसे में बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष सहित बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की चुनौती एसआईटी के सामने बनी हुई है।