Uttarakhand: 2 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे विशाल जनसभा को सम्बोधित, अधिकारियों को दिए गए जरूरी दिशा-निर्देश

Uttarakhand
Uttarakhand: ऊधम सिंह नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ी रैली को संबोधित करने वाले हैं। रुद्रपुर से भाजपा विधायक शिव अरोरा ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान पीएम मोदी के आगमन को लेकर जानकारी दी। अरोरा ने बताया कि 2 अप्रैल को पीएम मोदी रुद्रपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

विधायक अरोरा के मुताबिक वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में भी पीएम मोदी ने रुद्रपुर में एक विशाल सभा को सम्बोधित किया था, जिसे पार्टी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने देश भर में मोदी की सफलतम रैलियों में शुमार किया था। विधायक शिव अरोरा ने 2024 के लोकसभा चुनावों का बिगुल बजने के बाद प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उत्तराखंड में पार्टी का चुनाव अभियान रुद्रपुर से शुरु करने पर खुशी जताई है।
अरोरा ने दावा किया कि आगामी दो अप्रेल को रुद्रपुर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली ऐतिहासिक होगी और भीड़ के मामले में पूर्व के सभी रिकार्ड भी टूट जायेंगे। वहीं रुद्रपुर में पीएम मोदी की दो अप्रेल को प्रस्तावित रैली को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार दोपहर रुद्रपुर पहुंचे और रैली के लिये चुने गये मैदान का जायजा लिया व अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये।
रिपोर्ट-ललित शर्मा, -रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर, उत्तराखंड
यह भी पढ़ें: Elections 2024: बीजेपी ने मेनिफेस्टो कमेटी का किया ऐलान, राजनाथ-अध्यक्ष, 27 नेताओं को मिली जगह, देखें लिस्ट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप