Uttarakhand News : कालाढूंगी में हुआ 42 करोड़ की सिंचाई योजनाओं का शिलान्यास !

Uttarakhand News :
Uttarakhand News : कालाढूंगी व कोटाबाग मंडल के अंतर्गत,नेहरों व गूलों के निर्माण व जीर्णोद्धार के लिए सरकार द्वारा 42 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है। जिसका स्थानीय विधायक बंशीधर भगत ने अपने हाथों से शिलान्यास किया । साथ हीं क्षेत्र की कृषि और सिंचाई को बेहतर बनाने लिए लोगों को संबोधित किया ।
Uttarakhand News : सिंचाई व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की कोशिश
कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने इलाके की कृषि और सिंचाई को बेहतर बनाने की बड़ी अहम कोशिश की है। जहां उन्होंने क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए योजनाओं का शिलान्यास किया । इस दौरान इलाके की जनता भी मौके पर मौजूद रही । जहां बातचीत के माध्यम से विधायक बंशीधर भगत ने लोगों को अपनी योजनाओं से अवगत करवाया । साथ हीं ! लोगों को सिंचाई नेहरों के निर्माण व जीर्णोधार के प्रति जागरूक भी किया ।
Uttarakhand News : 42 करोड़ तक का खर्च आने का अनुमान ।
आपको बता दें ! कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने सिंचाई नेहरों के निर्माण व जीर्णोधार के लिए अपनी इस योजना का शिलान्यास किया है । जिसमें लगभग 42 करोड़ तक का खर्च आने का अनुमान है । इन सिंचाई नेहरों का निर्माण व जीर्णोधार,कालाढूंगी व कोटाबाग मंडल के अंतर्गत किया गया है । जिसका शिलान्यास स्वयं विधायक बंशीधर भगत के हाथों किया गया । इस दौरान विधायक भगत ने बताया कि,कालाढूंगी मंडल व कोटाबाग मंडल की सिंचाई नेहरों व गूलों के निर्माण व जीर्णोद्धार के लिए सरकार द्वारा 42 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है।
Uttarakhand News : अधिकारियों को मिला निर्देश ।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कालाढूंगी व कोटाबाग मंडल के लोगों से बातचीत करते हुए विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि,इस शिलान्यास का मुख्य उद्देश्य सिंचाई गूलों व नेहरों का निर्माण व जीर्णोधार करना है । इसके साथ हीं विधायक भगत ने ये भी कहा कि,उन्होंने इस योजना से संबंधित सभी अधिकारियों को ये निर्देश दिया है कि कार्य की गुणवत्ता का ख्याल रखकर कार्य को संपन्न किया जाए।
(कालाढूंगी से रजत पन्त की रिपोर्ट )
ये भी पढ़े: http://Uttarakhand News : मसूरी में एकमात्र सरकारी अस्पताल। डॉक्टरों की भारी कमी से जूझ रहे मरीज !
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए