Uttarakhand News : मुख्यमंत्री धामी ने महिला सुरक्षा की दृष्टि से उठाया कदम,रेस्क्यू मोबाइल वैनों को दिखाई हरी झंडी

Uttarakhand News :
महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से प्रदेश की धामी सरकार की बड़ी अच्छी पहल। किशोरियों व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उठाया कदम। राज्य में महिलाओं एवं किशोरियों की सुरक्षा एवं समस्त आयामों के सुदृढीकरण के लिए,मोबाइल वैनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।
Uttarakhand News : प्रदेश में बढ़ेगी किशोरियों की सुरक्षा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को राज्य में महिलाओं एवं किशोरियों की सुरक्षा एवं समस्त आयामों के सुदृढीकरण हेतु,प्रचार-प्रसार एवं रेस्क्यू मोबाइल वैनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि,”हमारी सरकार महिला, किशोरियों व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव कटिबद्ध है तथा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की यह पहल सराहनीय है।”
Uttarakhand News : पीड़ित महिलाओं के लिए होगा प्रावधान
आपको बता दें ! ये मोबाइल वैन राज्य के जनपदों में गांव-गांव जाकर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा महिलाओं एवं किशोरियों से सम्बन्धित संचालित समस्त योजनाओं का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेगी। साथ हीं उन योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने का प्रयास करने के साथ ही,किसी भी पीड़ित महिला व किशोरी को सुरक्षा भी प्रदान करेगी। इसके अलावा महिलाओं को चिकित्सा, कानूनी एवं आश्रय सुविधा भी मिलेगी।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उठाया गया ये कदम,आगामी चुनावों में महिला वोटर को साध सकता है। क्योंकि इन दिनों काँग्रेस की महिला मोर्चा,उत्तराखंड सरकार को महिला विरोधी साबित करने पर तुली हुई है।
अंUttarakhand News : अंकिता भंडारी केस के कारण घेरे में है सरकार
आपको बता दें ! इन दिनों अंकिता भंडारी केस के कारण प्रदेश की धामी सरकार घेरे में है। वहीं ! पत्रकार आशुतोष नेगी की गिरफ़्तारी के बाद से ये मामला और बड़ा हो गया है।यही नहीं ! इन दिनों अंकिता भंडारी के माता-पिता और उनके समर्थक सड़कों पर उतर गए हैं।जहां लोग प्रदर्शन के जरिए प्रदेश की बेटी के लिए इंसाफ मांग रहे हैं। लोग सोशल मीडिया पर भी हैशटैग के माध्यम से अंकिता भंडारी के इंसाफ की मुहिम चला रहे हैं।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप