Uttarakhand: चारधाम यात्रा पर सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक, तैयारियों का लिया ब्योरा

चार धाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है, जिसको लेकर आज सचिवालय में पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक की गई। बीटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा पिछले साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड आए थे।
चारों धामों के दर्शन करने इस बार भी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार जिला प्रशासन बद्रीनाथ केदारनाथ समिति ने तैयारियां की हैं।
उसको लेकर आज समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने ली है। सभी विभागों ने अपनी अपनी तैयारियों का ब्योरा दिया जिसपर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी विभागों को जरूरी दिशा निर्देश दिए है।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand breaking: PCS मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों को मिलेगी निःशुल्क बस सेवा