Uttarakhand: नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही सरकार, सीएम धामी बोले- पीएम मोदी के आगमन का इंतजार

Uttarakhand

Uttarakhand

Share

Uttarakhand: आज प्रदेश के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा -पिथौरागढ़ लोक सभा क्षेत्र के प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में रानीखेत पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के लिए रोड शो कर जन सभा में वोट मांगे। सीएम ने विशाल जन सभा को संबोधित किया इस दौरान सीएम ने केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने जनता से तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा ज्वाइन करने वालों का फूल मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत अपना वोट भाजपा के पक्ष में डालने की अपील की । सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार लगातार नए-नए फैसले ले रही है, नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है, प्रदेश में जन-जन के उत्थान के लिए हमने बहुत सारी योजनाओं की शुरुआत की है।

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को तैयार

सीएम धामी ने कहा कि जिस पावन लोकतांत्रिक व्यवस्था के माध्यम से देश को सशक्त बनाया जाना चाहिए उस व्यवस्था का उपभोग कर कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में रहते हुए केवल एक परिवार की सेवा करने का कार्य किया है। यही कारण है कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस पार्टी को जनता ने सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया और प्रधानमंत्री मोदी के सुरक्षित हाथों में देश की कमान सौंपने का कार्य किया और ‘अबकी बार 400 पार’ के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को तैयार है।

पीएम मोदी की चुनावी रैली पर दिया बयान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली चुनावी रैली पर कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर में एक सार्वजनिक रैली करने के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं, उत्तराखंड के लोग हमेशा उनके आगमन का इंतजार करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हमेशा उत्तराखंड की चर्चा करते हैं, उन्होंने यहां के लिए अनेक योजनाएं स्वीकृत की हैं। यह जनसभा हमारे लिए बेहद प्रेरणादायक होगी और देश को एक संदेश देगी कि भाजपा राज्य में सभी 5 सीटें जीतेगी।

यह भी पढ़ें: UP: नए सत्र में महंगी हुई कॉपी किताबों के दाम घटाने की मांग, गंभीरता से उठाए गए सवाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप