
Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग (Voting) का सिलसिला जारी है। इस बीच राज्य (Uttarakhand Assembly Election) में मतदान की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक चलेगी। वहीं चुनाव मैदान में उतरे 632 उम्मीदवारों का भविष्य करीब 82 लाख मतदाता तय करेंगे।
उत्तराखंड़ में विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर आज मतदान (Uttarakhand Voting) जारी है। वहीं दोपहर एक बजे तक उत्तराखंड़ में 35.21 फीसदी मतदान (Uttarakhand Assembly Election) हुआ है। जिसके बाद अब राज्य में सबसे अधिक उत्तरकाशी में 40.12 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि पिथौरागढ़ में सबसे कम 29.68 फीसदी मतदान हुआ है।
मालूम हो कि महिला मतदाताओं (Female Voters) की सुविधा के लिए प्रदेश में 100 से ज्यादा महिला मतदान केंद्र बनाए गए है। इस बार के चुनाव में 81 लाख 72 हजार 173 मतदाता हैं, जिनमें 42 लाख 38 हजार 890 पुरुष, 39 लाख 32 हजार 995 महिला और 288 थर्ड जेंडर शामिल हैं। इनके अलावा प्रदेश में इस बार 94 हजार 471 सर्विस वोटर हैं, जिनमें 91 हजार 869 पुरुष और 2602 महिला मतदाता शामिल हैं।
उत्तराखंड़ में 1 बजे तक तक हुई 35.21 फीसदी वोटिंग
- अल्मोड़ा – 30.67 फीसदी मतदान हुआ।
- उत्तरकाशी – 40.12 फीसदी वोटिंग हुई
- उधम सिंह नगर – 37.17 प्रतिशत मतदान हुआ।
- चमोली – 33.82 प्रतिशत मतदान हुआ..
- चंपावत – 34.66 फीसदी वोट पड़े।
- टिहरी गढ़वाल – 32.59 फीसदी मतदान हुआ।
- देहरादून – 34.45 प्रतिशत वोट पड़े
- नैनीताल – 37.41 फीसदी मतदान हुआ।
- पिथौरागढ़ – 29.68 प्रतिशत वोटिंग हुई
- पौड़ी गढ़वाल – 31.59 प्रतिशत वोटिंग हुई
- बागेश्वर– 32.55 प्रतिशत वोटिंग हुई
- रुद्रप्रयाग – 34.82 प्रतिशत वोटिंग हुई
- हरिद्वार – 38.83 प्रतिशत वोटिंग हुई