Uttarakhand: पीएम मोदी के दौरे पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, देने होंगे ये जवाब!

Uttarakhand

Uttarakhand

Share

Uttarakhand: उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों पर पहले चरण यानी 19 अप्रैल को मतदान होना है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी कल यानी 2 अप्रैल को नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट के रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा का आयोजन करने जा रही है। जिसको लेकर प्रदेश भाजपा तैयारी में जुटी हुई है।

Uttarakhand: वहीं दूसरी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर सवाल खड़े कर रहा है। कांग्रेस के प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा प्रधानमंत्री कई बार उत्तराखंड आते हैं, लेकिन उत्तराखंड को कुछ देकर नहीं जाते हैं, हालांकि राजनीतिक जूमलेबाजी वह जरूर करते हैं।

मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री उत्तराखंड आ रहे हैं वह उनका स्वागत करते हैं लेकिन इसी दौरान प्रधानमंत्री से कई सवाल भी पूछना चाहते हैं। जैसे कि अंकित भंडारी हत्याकांड में वीआईपी कौन है। दूसरा पेपर लीक में भाजपा के ही नेता सम्मिलित क्यों है और उसका दोषी कौन है उसका जवाब प्रधानमंत्री दें। तीसरा खनन माफियाओं भू माफियाओं को किसका संरक्षण है अग्नि वीर योजना केदारनाथ में सोने की छोरी यह तमाम ऐसे प्रश्न है जो प्रधानमंत्री से पूछेंगे।

मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इन सभी प्रश्नों के जवाब देंगे और अंकित भंडारी पर जो मौन धारण किए हुए हैं उस मौन को तोड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: Delhi: केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- अब ईमानदार होने का नहीं कर सकते दावा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप