Uttarakhand: सीएम धामी ने खेली फूलों की होली, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

Uttarakhand

Uttarakhand

Share

Uttarakhand: उत्तरखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को रूड़की पहुँचे। सीएम धामी नेहरू स्टेडियम में आयोजित जन आशीर्वाद एवं होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में भारी संख्या में लोग पहुँचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री धामी का जोरदार स्वागत किया।

सीएम धामी ने मंच से फूलों की होली खेल सभी को होली की शुभकामनाएं दी। सीएम धामी ने भाजपा सरकार 400 पार और हरिद्वार सीट लाख से ज्यादा मतों से जीत का नारा दिया। इस मौके पर शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल,कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत,प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी,सांसद रमेश पोखरियाल निशंक,विधायक प्रदीप बत्रा,पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन,स्वामी यतीश्वरानंद समेत तमाम भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

दूसरी तरफ उत्तराखंड की धामी सरकार को आज दो साल पूरे हो गए है। सरकार के दो साल पूरे होने पर आज अल्मोड़ा में कैनिबेट मंत्री रेखा आर्या ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बीते दो वर्षों में सरकार की बड़ी उपलब्धियों को मीडिया के सामने रखा। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार ने जो 48 गारंटी जनता को दी थी, उसे पूरा करने का काम किया है। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड वह पहला राज्य है जहां यूनिफार्म सिविल कोड बिल पास हुआ और पूरे देश में नजीर पेश की।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: इलेक्टोरल बॉन्ड ने बजा दिया बैंड, अखिलेश बोले- संस्थाओं का इस्तेमाल करके हुई वसूली

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर ऐप