Uttar Pradesh News : विदेशी छात्रों को AMU में पढ़ने के लिए मंत्रालय से लेना होगा अप्रूवल,मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन ने जारी किए आदेश

Uttar Pradesh News :
Uttar Pradesh News : मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन ने अब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को यह आदेश जारी कर दिशा निर्देश दिए हैं।अब विश्वविद्यालय में वही विदेशी छात्रों को दाखिला मिल सकेगा जिनका रिकॉर्ड एकदम क्लियर होगा। विदेशी छात्रों की जानकारी और रिसर्च प्रपोजल को,मिनिस्ट्री आफ एक्सटर्नल अफेयरस को भेजना होगा अनिवार्य।
Uttar Pradesh News : मंत्रालय करेगा वेरिफिकेशन
विश्व विख्यात अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों के लिए अब मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन द्वारा नए नियम लागू कर दिए गए हैं। जिसके अंतर्गत मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन द्वारा विश्वविद्यालय को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि,जितने भी फॉरनर स्टूडेंटस विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं उनके दाखिले से पहले अब विदेश मंत्रालय से अप्रूवल लेना अतिआवश्यक होगा। जिसके बाद मंत्रालय द्वारा वेरिफिकेशन कर अप्रूवल दिया जाएगा। उसके बाद हीं विश्वविद्यालय में विदेशी छात्र अब दाखिला ले सकेंगे।
Uttar Pradesh News : एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं
आपको बता दें ! अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय देश के जाने-माने विश्वविद्यालय की सूची में शामिल है। इसी विश्वविद्यालय में विदेशी छात्र भी काफ़ी तादाद में पढ़ते हैं। साल 2013 में 36 देश के विद्यार्थी इस विश्वविद्यालय में पढ़ते थे। लेकिन बीते कुछ सालों में 20 से अधिक देशों के छात्रों ने विश्वविद्यालय से दूरी बना ली है और अब दिन प्रतिदिन इनकी संख्या घटती चली जा रही है।जिसको देखते हुए विदेशी छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा राउंड द ईयर न्यू एजुकेशन पॉलिसी को भी लाया गया हैं। जिससे विदेशी छात्र विश्वविद्यालय में कभी भी एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। सरकार द्वारा अब नया नियम आने के बाद यह तो साफ है कि,अब विश्वविद्यालय में वही विदेशी छात्रों को दाखिला मिल सकेगा जिनका रिकॉर्ड एकदम क्लियर होगा।
Uttar Pradesh News : मिनिस्ट्री से लेना होगा क्लीयरेंस
इस मामले में इंटरनेशनल स्टूडेंट सेल एडवाइजर “एस.अली नवाज जैदी” बताते हैं कि,”पहले हमारे यहां जो विदेशी छात्र दाखिला लेने के लिए आते थे,उनको सरकार से कोई क्लीयरेंस लेने की जरूरत नहीं होती थी। लेकिन अब मिनिस्ट्री आफ एक्सटर्नल अफेयर्स से एक पत्र विश्वविद्यालय को आया है। जिसमें कहा गया है कि,जितने भी विदेशी छात्र विश्वविद्यालय में दाखिला लेना चाहते हैं या रिसर्च के लिए विश्वविद्यालय में आना चाहते हैं। उनकी जानकारी और रिसर्च प्रपोजल को मिनिस्ट्री आफ एक्सटर्नल अफेयरस को भेजना होगा। इसके बाद मिनिस्ट्री द्वारा क्लीयरेंस मिलने के बाद आप दाखिला दे सकते हैं। जब तक मिनिस्ट्री द्वारा क्लीयरेंस नहीं दी जाती तब तक विदेशी छात्र या छात्रा का एडमिशन कंप्लीट नहीं होगा।
अलीगढ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप