Uttar Pradesh News : अमरोहा में कुत्तों ने फिर बच्ची को नोचा ! पांच दिन में तीन घटनाएं,एक मासूम की जा चुकी है जान

Uttar Pradesh News :
Uttar Pradesh News : अमरोहा में कुत्तों के हमले का एक और मामला सामने आया है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें पूरी घटना कैद हो गई है।वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है कि,आवारा कुत्तों का एक झुंड कैसे मासूम पर अटैक कर रहा है? फिलहाल वो मासूम बच्ची इस घटना में घायल हो गई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Uttar Pradesh News : मामले की जांच में जुटी पुलिस
अमरोहा में कुत्तों के काटने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आपको बता दें ! पिछले पांच दिनों में मासूम बच्चों पर आवारा कुत्तों द्वारा हमले करने के तीन मामले सामने आ चुके हैं। इन्हीं मामलों में से एक मामले में,एक मासूम की कुत्तों के काटने से मौके पर हीं मौत हो गई थी। जबकि एक आठ साल की बच्ची का अभी भी उपचार चल रहा है। इसी बीच अब फिर से कुत्तों द्वारा एक अन्य मासूम बच्ची पर हमला करने का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें मासूम बच्ची पर पांच कुत्तों का एक झुंड हमला करता हुआ और नोचता हुआ साफ-साफ नजर आ रहा है। विडियो अमरोहा नगर के मौहल्ला जामा मस्जिद का बताया जा रहा है। फिलहाल विडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Uttar Pradesh News : घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है
वास्तव में ! यह पूरा मामला नगर कोतवाली इलाके के मौहल्ला जामा मस्जिद का है। जिसके बारे में बताया जा रहा है कि,शुक्रवार सुबह यहां एक पांच साल की बच्ची आई हुई थी।जिस पर मौहल्ले के कुछ आवारा कुत्तों के एक झुंड ने हमला बोल दिया। बच्ची कुत्तों से डर कर भागने लगी। लेकिन कुत्तों के झुंड ने मासूम पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें पूरी घटना कैद हो गई है।
Uttar Pradesh News : मामला कोतवाल के संज्ञान में नहीं है
वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है कि,आवारा कुत्तों का एक झुंड कैसे मासूम पर अटैक कर रहा है? फिलहाल वो मासूम बच्ची इस घटना में घायल हो गई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर पांच दिन पूर्व रजबपुर थाना इलाके के गांव कुबी में भी चार साल के मासूम को खेत से लौटते वक्त आवारा कुत्तों के झुंड ने नोच नोच कर मार डाला था। इसके साथ हीं ! तीन दिन पहले भी इसी थाना इलाके में एक आठ साल की मासूम पर,आवारा कुत्तों ने हमला बोला था। जिसमें वह घायल हुई थी और उसे गंभीर हालत में दिल्ली रेफर किया गया था। उधर प्रशासन आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए कोई कदम उठाता नजर नहीं आ रहा है। उधर इस मामले में नगर कोतवाल राजेश तिवारी का कहना है कि,मामला संज्ञान में नहीं है। वायरल विडियो की जांच की जा रही है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप