Uttar pradesh: बढ़ता जा रहा आई फ्लू का खतरा, जानें क्या है लक्षण

उन्नाव में आई फ्लू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। आलम यह है कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन 100 से अधिक मरीज ऐसे पहुंच रहे हैं। जिनमें आई फ्लू या उससे जुड़े वायरस की शिकायतें हैं। जिससे लोगो की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। जहाँ एक तरफ आँख में इन्फेक्शन से जुड़े मरीजों की संख्या अस्पताल में लगातार बढ़ रही है। वहीं दूसरी तरफ चिकत्साकों की सलाह है की बिना डॉक्टर को दिखाएं स्वयं इलाज ना करें, नहीं तो समस्या बढ़ सकती है।
उन्नाव में आँख से जुड़े संक्रमण खासकर आई फ्लू जिला अस्पताल में तस्वीरें सामने आई। उसके अनुसार आंख में संक्रमण से जुड़े मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला अस्पताल में आए मरीजों में आंखों में खुजली, लालिमा और जलन की शिकायतें हैं। वहीं यहाँ मौजूद आँखों के डॉक्टर आर ए मिर्जा ने बताया कि ओपीडी में आंखों से जुड़े संक्रमण के लगभग ढाई सौ मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं। इनमें से एक सैकड़ा के लगभग मरीज तो आई फ्लू के हैं। डॉक्टर ने ऐसे मरीजों को चश्मा पहनने की सलाह दी, तथा बिना चिकित्सीय परीक्षण के इलाज ना करने की चेतावनी भी दी। कहा कि इससे समस्या बढ़ भी सकती है।
ये भी पढ़ें: UP: जिला महिला चिकित्सालय पर लगे गंभीर आरोप, गर्भवती महिलाओं ने खोला राज