Uttar Pradesh: झांसी-कानपुर हाईवे पर दो ट्रकों की भिडंत में लगी आग, जलकर मरा क्लीनर

Share

Uttar Pradesh: झांसी कानपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में दो ट्रकों की आमने-सामने भिडंंत के बाद भीषण आग लग गई। इस दौरान ट्रकों में फंसे चालक और क्लीनर की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर खड़े लोगों की रूह कांप गई।

यह है पूरी ख़बर

आपको बता दें कि यह पूरा मामला चिरगांव थाना क्षेत्र के पहाङी बाईपास के पास का है। जहां झांसी से कानपुर की ओर जा रहा ट्रक असंतुलित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ कानपुर से झांसी की ओर जा रहे ट्रक से टकरा गया। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता दोनों ट्रैकों में देखते ही देखते आग लग गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

सूचना लगते ही तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन आग इतना विकराल रूप धारण कर चुकी थी कि झांसी से कानपुर की ओर जा रहे ट्रक में फंसे चालक के क्लीनर की जिंदा जलकर मौत हो गई, फिलहाल दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और ट्रक में फंसे चालक क्लीनर के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस जांच में जुट गई।

(झांसी से अमित सोनी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: बैंक खातों से रुपये निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो साइबर ठगों को किया गया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *