Uttar Pradesh: प्रयागराज लाया जा रहा अतीक, चेहरे पर एक भी शिकन नहीं

Uttar Pradesh: उमेश पाल हत्याकांड के बाद से माफिया अतीक अहमद और उसका पूरा परिवार सुर्खियों में बना हुआ है। इसी मामले में प्रयागराज कोर्ट में पेशी के लिए अतीक को गुजरात से प्रयागराज लाया जा रहा है।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से माफिया अतीक अहमद और उसका पूरा परिवार सुर्खियों में बना हुआ है। इसी मामले में प्रयागराज कोर्ट में पेशी के लिए अतीक को गुजरात से प्रयागराज लाया जा रहा है। अतीक को 45 पुलिस कर्मियों की निगरानी में प्रयागराज लाया जा रहा है। जिसका नेतृत्व DCP रैंक के अधिकारी कर रहे हैं। इन सब के बावजूद माफिया अतीक अहमद के चेहरे पर डर की एक शिकन तक नजर नहीं आ रही है।
माफिया अतीक को नहीं है कोई डर Uttar Pradesh
माफिया अतीक अहमद का काफिला सोमवार सुबह मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर चुका था। यहां शिवपुरी के रामनगर टोल प्लाजा से गुजरते वक्त अतीक को भारी सुरक्षा में वैन से वॉशरूम के लिए नीचे उतारा गया। इस दौरान कई पत्रकार अतीक अहमद से सवाल करने के लिए मौके पर जमा हो गए। अतीक ने पहले तो मूंछ पर ताव देकर कुछ भी कहने से मना कर दिया। लेकिन जब दोबारा पूछा गया कि क्या आपको डर लग रहा है। तब अतीक ने जवाब देते हुए कहा कि काहें का डर, मुझे कोई डर नहीं लग रहा है। इसके बाद हाथ हिलाते हुए वह वैन की तरफ बढ़ गया।
पलटते-पलटते बची अतीक की वैन Umesh pal murder case
शिवपुरी से होकर प्रयागराज की तरफ जाते हुए अतीक अहमद की वैन पलटते-पलटते बची थी। अतीक अहमद का काफिला जैसे ही खराई चेकपोस्ट से गुजरा अचानक वैन के सामने एक गाय आ गई। वैन से टकराने की वजह से गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। और ड्राइवर की सूझ-बूझ से वैन पलटने से बच गई। हादसे के बाद पूरे काफिले को कुछ देर के लिए रोका गया। फिर काफिला प्रयागराज के लिए रवाना हो गया।
ये भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case: कड़ी सुरक्षा के बीच अतीक अहमद का काफिला यूपी में दाखिल, प्रयागराज के रास्ते से