Advertisement

Jio और Airtel के बाद अब Vi ने भी बढ़ाई रिचार्ज प्लान्स की कीमत, जानें कितना महंगा हुआ टैरिफ प्लान?

Vi

Vi

Share
Advertisement

Vodafone Idea Tariff Plan Hike: देश की दो सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर्स जिओ और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन आइडिया (Vi) ने भी रिचार्ज प्लान्स की कीमत बढ़ा दी है। वोडाफोन इंडिया की ओर से बढ़ाई गई ये कीमतें 4 जुलाई से लागू की जाएंगी। वोडाफोन-आइडिया का बेसिक प्लान 179 रुपये का है, जिसकी कीमत 199 रुपये हो गई है। इस तरह कंपनी ने अपने टैरिफ प्लान की कीमत में करीब 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है।

Advertisement

बता दें कि सबसे पहले जियो ने अपने रिचार्ज प्लान को लेकर आधिकारिक घोषणा की थी, फिर जियो के बाद एयरटेल ने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की बात कही। दोनों कंपनियों ने 5G सर्विस लॉन्च के बाद अपने प्लान्स में ये बड़ी बढ़ोतरी की है। इन दोनों कंपनियों के प्रीपेड प्लान की नई कीमतें 3 जुलाई से लागू होने वाली हैं। वहीं अब वोडाफोन इंडिया के इस ऐलान के बाद यूजर्स को झटका लगा है।

रिचार्ज प्लान में कितनी हुई बढ़ोतरी?  

पहले              अब

179 रुपये      199 रुपये

269 रुपये      299 रुपये

299 रुपये      349 रुपये

319 रुपये      379 रुपये

459 रुपये      509 रुपये

539 रुपये      649 रुपये

719 रुपये      859 रुपये

839 रुपये      979 रुपये

1799 रुपये    1999 रुपये

वोडाफोन के रिचार्ज प्लान्स में इतनी हुई बढ़ोतरी?

वोडाफोन आइडिया के एनुअल प्लान की कीमत वैसे तो 2899 रुपये है लेकिन कीमत में बढ़ोतरी के बाद इसके दाम 3 हजार 499 रुपये है. इस प्लान की वेलिडिटी 365 दिन है, जिसमें आपको 1.5 जीबी डेली डाटा मिलता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इससे पहले भी टेलीकॉम कंपनियों ने कुछ प्लान्स को रिवाइज किया था लेकिन इस बार पूरे पोर्टफॉलियो को बदल दिया गया है। इन रिचार्ज प्लान की बढ़ी हुई कीमतें अगले महीने से लागू हो जाएंगी. इस खबर के आने के बाद से यूजर्स परेशान हैं।

ये भी पढ़ें: बस एक मुकाबला जीतते ही रोहित ब्रिगेड रच देगी इतिहास…साउथ अफ्रीका को हराते ही खत्म होगा 13 साल का खिताबी सूखा  

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *