Uttar Pradesh

UP: सपा के पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह के ऊपर योगी मेहरबान, हॉकी स्टेडियम के लिए दिए 4 करोड़ 87 लाख

गाजीपुर लोकसभा के पूर्व सपा सांसद राधेमोहन सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं और ये चर्चा उनके पारिवारिक मेघबरन सिंह हॉकी स्टेडियम, करमपुर सैदपुर गाजीपुर में योगी सरकार में लगभग पांच करोड़ की सरकारी आर्थिक मदद को लेकर है। इस बात की पुष्टि पूर्व सांसद के पुत्र और स्टेडियम व्यवस्थापक अनिकेत सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को दी है।

बता दें इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद राजनीतिक गलियारों में भी खूब चर्चा हो रही है। सपा के पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह के आवास पर उनके पुत्र अनिकेत सिंह ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद करते हुए बताया कि स्टेडियम मैं खेल अवस्थपनाओं के नवीनीकरण एवं सुधारीकरण हेतु नामित कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा गठित आवरण के मूल्यांकन एवं औचित्य का परीक्षण गाजीपुर जिला अधिकारी द्वारा गठित समिति से पूर्ण हो चुका है।

आंकलित लागत रुपए 4 करोड़ 87 लाख 68 हजार की प्रशासनिक एवं वृत्तीय स्वीकृति तथा उक्त के सापेक्ष प्रथम किस्त के रूप में चालू वित्तीय वर्ष 2023 – 24 के बजट के अनुदान संख्या 22 के लेखा शीर्षक 4202 शिक्षा खेलकूद कला तथा संस्कृति पर पूंजीगत परिवाय तीन खेलकूद तथा युवा सेवा 800 अन्य 87 खेल एवं खेल से संबंधित कार्य को बढ़ावा देने के लिए 24 वृहद निर्माण कार्य मध्य में व्यवस्थित धनराशि रुपए दो करोड़ 43 लाख 84 हजार की वित्तीय स्वीकृति निर्गत करने का श्री राजपाल द्वारा सहायता प्रदान किया गया है। इसके लिए करमपुर स्टेडियम के सभी कर्मचारी उत्तर प्रदेश सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का दिल से आभार प्रकट करते हैं।

(गाज़ीपुर से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: CM ऑफिस पर महामंडलेश्वर ने दी आत्मदाह की धमकी, यति बोले- हमारे खून-पसीने से बनी ये सरकार

Related Articles

Back to top button