UP: खाटू श्याम के कीर्तन में महिला से छेड़छाड़, पीड़िता की गुहार कहां है योगी का यमराज

Uttar Pradesh: योगी सरकार में लगातार महिलाओं पर होने वाले अपराध को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ खुद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस से रूबरू होकर उन्हें सख्त दिशा निर्देश देते नजर आते रहे हैं। मगर जनपद मुजफ्फरनगर के एक धार्मिक आयोजन में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक युवक द्वारा बाबा खाटू श्याम के कीर्तन में आई एक युवती के साथ छेड़छाड़ की गई। विरोध करने पर युवती की मां और पिता के साथ मारपीट की गई।
यह है पूरा मामला
दरअसल मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है जहां 25 सितंबर को कुकड़ा मंडी में बाबा खाटू श्याम के कीर्तन का कार्यक्रम था। जहां दूर दराज से लोग बाबा का गुणगान सुनने के लिए आए थे। वहां थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कच्ची सड़क निवासी एक परिवार भी बाबा का गुणगान सुनने के लिए कीर्तन में आया हुआ था। आरोप है कि शराब के नशे में धुत एक युवक द्वारा एक युवती के साथ कई बार छेड़छाड़ की गई। जिसमें पीड़िता का कहना है कि एक युवक ने उसके साथ छेड़खानी की, विरोध करने पर आयोजन कमेटी के सदस्यों ने उन्हें घेर लिया। जिसमें पीड़िता की मां और पिता के साथ मारपीट की गई। इस घटना में पीड़िता अपनी मां को चोट लगी है। मगर आरोप है कि आयोजन कमेटी के लोगों ने छेड़छाड़ करने वाले युवक को अपना खास आदमी बताते हुए उसे छुड़ा दिया और वहां से भगा दिया।
घटना से सहमा हुआ है परिवार
इसके बाद पीड़िता के द्वारा डायल 112 पर कॉल की गई। जिसके बाद वहां पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पीड़िता के द्वारा लिखित में थाने में तहरीर दी गई। जिस पर 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई फिलहाल घटना से छेड़छाड़ पीड़िता का परिवार पूरी तरह से दुखी है और सहमा हुआ है। वहीं इस मामले में पुलिस फिलहाल कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। मगर पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
(मुजफ्फरनगर से अरविंद चौधरी कि रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP: गोंडा में प्रशासन ने नहीं सुनी छात्रों की मांग तो भैंस को सौंपा ज्ञापन