UP: बहू ने चकना देने से किया इंकार, तो सास ने घर पर किया बवाल

Share

UP: आमतौर पर देखा जाता है कि पत्नी पति के शराब पीने से परेशान होकर पुलिस थाने पहुंच जाती है। लेकिन यूपी के आगरा से एक अलग ही मामला सामने आया है जहां एक बहू सास के शराब पीने से तंग होकर पुलिस थाने चली जाती है। आए दिन घरेलू कामकाज व जायदाद को लेकर सास और बहू के झगड़े देखने को मिलत हैं। लेकिन यह किस्सा सुन कर पुलिस भी दंग रह गई।

यह महिला अपनी सास के रोज -रोज शराब पीने को लेकर परेशान थी और रोज शराब पीने के बाद अपने पसंद का चकना मागंती थी। सास के रोज चकने मागंने से बहू परेशान हो गई और बहू ने घर पर बवाल कर दिया। हालांकि इस बात की जानकारी बहू ने अपने पति को भी दी पर पति ने अपनी मां की साइड ली। बहू का आरोप है की सास रोज शराब पी कर उल्टा सीधा बोलती थी। झगड़ा इतना बढ़ गया की पुलिस तक आ गई।रविवार को दोनों के पक्ष परिवार परामर्श केंद्र में काउंसिलिंग के लिए बुलाए गए पर सास नही आई।

UP: सास से परेशान होकर ,बहू गई मायके

बहू की एक साल पहले लव मैरिज हुई थी वह लोहामंडी की रहने वाली है उसका पति स्वास्थ्य विभाग में काम करता है, बहू 8 महीने से अपने मायके में रह रही है वह अपनी सास के शराब पीने से परेशान होकर मायके चली गई थी। बहू ने साफ अपने पति से बोल दिया है की पहले अपनी मां की शराब छुड़वा दो, वह उनका ड्रामा बर्दाश नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें:-Uttar Pradesh News :  गाजीपुर हादसे का मुख्यमंत्री योगी ने लिया संज्ञान,हाईटेंशन लाइन के चपेट में आई 40 बरातियों से भरी बस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर