UP: ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर कार सवार बदमाशों ने किया हमला, हालत गंभीर

Uttar Pradesh: अमेठी जनपद में कार सवार बदमाशों ने ब्लॉक गेट पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के ऊपर शनिवार यानी (07 अक्टूबर) को जानलेवा हमला कर दिया। दिन दहाड़े ब्लाक गेट पर हुए प्रधान प्रतिनिधि पर हमले के बाद प्रसाशनिक अमले में हड़कंप मच गई और बड़ी संख्या में मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई।
यह है पूरा मामला
दरअसल, ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के ब्लाक का है। जहां, इक्कताजपुर गांव के रहने वाले ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरजीत यादव दोपहर में किसी काम से ब्लाक गए थे। करीब दो बजे सुरजीत ब्लाक से निकल रहे थे तभी गेट पर पहले से घात लगाए बैठे सफारी कार सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने लाठी डंडो से हमला कर दिया। बदमाशों के हमले में सुरजीत गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि उनकी बाइक भी छतिग्रस्त हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सुरजीत यादव को बाजार शुकुल सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
गौरतलब है की इक्कताजपुर गांव के रहने वाले सुरजीत यादव की पत्नी पहले गांव की प्रधान थी लेकिन उनपर भ्रस्टाचार का आरोप लगने के बाद बर्खास्त कर दिया गया था। कुछ दिन पहले ही उप चुनाव हुए जिसमे सुरजीत की मां कलावती चुनाव जीती और जिसके बाद ब्लाक में उनका शपथ ग्रहण हुआ था। सुरजीत यादव जिले के आधे से अधिक ग्राम पंचायतों में बड़े पैमाने पर हुए भ्रस्टाचार की शिकायत उच्चाधिकारियों से कर चुके है। कई शिकायतों में ग्राम प्रधान और सचिव पर कार्यवाही भी हो चुकी है।
(अमेठी से राजीव ओझा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता के भाई के होटल में पड़ा छापा, देह व्यापार में शामिल 6 कॉलगर्ल गिरफ्तार