UP: संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए दो मासूम, परिजन जता रहे अनहोनी की आशंका

Share

Uttar Pradesh: शामली जनपद के भवन थाना क्षेत्र के गांव हिंड से कल यानी (28 अगस्त) क्लास एक में पढ़ने वाले दो छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। घटना के बारे में परिजनों ने पुलिस में सूचना देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं परिजनों ने दोनों छात्रों के साथ अप्रिय घटना होने की भी आशंका जताई है। पुलिस ने दोनों बच्चों के परिजनों की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

आपको बता दें कि मामला शामली जनपद के थाना भवन क्षेत्र के गांव हिंड का है। जहां के रहने वाले दो प्रथम क्लास छात्र कल शाम से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। घटना के मामले में जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं परिजन गांव वालों के साथ देर रात तक आसपास, लापता छात्रों को तलाश करते रहे। घटना की सूचना मिलते ही थाना मोहन के थाना अध्यक्ष बरईपुर भारत के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ितों की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

लापता हुए दोनों छात्र इस गांव के एमजी पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं। जहां वह टॉप टेन छात्रों में अपना नंबर रखते हैं। वहीं इस मामले में परिजनों का कहना है कि हमारा किसी से कोई वाद-विवाद नहीं था और ना ही गांव में किसी से कोई रंजिश है कल शाम से दोनों बच्चे खेलने के लिए गए थे, जो अब तक नहीं मिले हैं। परिजनों को अब बच्चों के साथ अप्रिय घटना होने की आशंका सता रही है।

वहीं थाना भवन क्षेत्र से लापता हुए दो मासूम बच्चों के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक का कहना है कि थाना भवन क्षेत्र से दो स्कूली बच्चे कल शाम से लापता है। जिनके परिजनों की तहरीर पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही दोनों छात्रों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। हालांकि अभी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।

(शामली से उमंग अग्रवाल की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने किया प्रदर्शन