UP: अश्लील वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी, 19 वर्षीय बालिका ने किया सुसाइड

उत्तर प्रदेश के गोंडा से महिला सुरक्षा से जुड़ी हुई बड़ी ख़बर सामने आई है। जहां पर तरबगंज थानाक्षेत्र के गांव के रहने वाले एक युवक ने 19 वर्षीय बालिका को प्रेम प्रसंग में फंसाकर उसका अश्लील वीडियो बना ली। जिसके बाद उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की लगातार धमकी देने लगा। आरोपी सोशल मीडिया द्वारा लगातार बालिका को परेशान कर रहा था। इसी बात से आहत होकर 19 वर्षीय बालिका ने सुसाइड कर लिया।
परिजनों की दी गई तहरीर में बताया गया है कि मेरी 19 वर्षीय पुत्री ने बीते 6 जुलाई को घर में कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मौके पर आई पुलिस ने शव का पंचनामा करवाया है और सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें मेरी लड़की ने स्पष्ट रुप से लिखा था कि गांव के एक अर्जुन दुबे ने प्रेम प्रसंग में फंसाकर उसकी एवं गंदी वीडियो बनाई। उस वीडियो को वायरल करने की बात करने लगा। जिससे परेशान होकर लड़की ने आत्महत्या कर ली है।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव को कब्जे में लेने के दौरान मृतक बालिका के कपड़ो में से सुसाइड नोट मिला, जिसमें आरोपी युवक का नाम लिखा हुआ था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के साथ कई संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अब आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।
( गोंडा से राशिद खान की रिपोर्ट)
ये भी पढ़े: सोनभद्र में लाईनमैन की दबंगई, पहले युवक को पीटा, फिर जूते पर थूककर चटवाया