UP: केस वापस ना लेने पर जान से मारने धमकी, यहां पढ़ें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में दबंगों द्वारा महिलाओं का उत्पीड़न थमने का नाम नहीं ले रहा है। यदि कोई महिला अपने ऊपर हुए उत्पीड़न के मामले में अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाती है, तो दबंग महिला को केस वापस लेने एवं परिवार का उत्पीड़न करने की धमकी आए दिन दिया करते हैं। जिससे महिला का मनोबल टूटे और वह अपने ऊपर हुए उत्पीड़न की शिकायत वापस ले सके।
दरअसल मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत का है। यहां की रहने वाली एक महिला ने पूर्व में दबंग युवक के ऊपर छेड़खानी एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करा रखा है। जो कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है। महिला के द्वारा बताया गया कि जब वह आज अपनी बेटी के साथ घर से निकल कर डॉक्टर से दवा लेने जा रही थी।
तभी रास्ते में दबंग युवक ने रोक कर उससे मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया, जब महिला द्वारा इस बात को नकार दिया गया तो दबंग युवक महिला को जान से मारने एवं उसकी बेटी को अगवा कर ले जाने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया।
दबंग युवक की धमकी सुनकर महिला अपनी सुध बुध खो बैठी जब यह बात महिला ने अपने परिजनों को बताई तो महिला ने दबंग युवक के खिलाफ नगर कोतवाली में लिखित में शिकायत दी है।
ये भी पढ़ें:UP: शहर के बड़े व्यापारी के यहां हुई चोरी, बटवारा करते हुए पुलिस ने पकड़ा, जानें पूरा मामला