UP: जमीन से आसमान तक फाइटर प्लेनों की धमक, भारत की ताकत का कराया एहसास

UP

UP

Share

UP: उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के खंभौली गांव के सामने बनाई गई 3.5 किलोमीटर लंबी एयरस्ट्रिप पर दूसरे दिन भी लड़ाकू विमानों ने ‘गगन शक्ति’ रिहर्सल शो में आकाश में भारत की ताकत का आहसास कराया। एयर स्ट्रिप पर सुखोई ने लैंड कर टेक ऑफ किया तो वहीं मिराज ने टच डाउन कर देश की ताकत का प्रदर्शन किया।

वहीं मालवाहक विमान AN-32 ने भी लैंड कर टेक ऑफ किया। सुखोई, मिराज ने हवा में करतब दिखाकर हवा के वेग में पलक झपकते आसमान में गायब हो गए। फाइटर प्लेनों की गर्जना को देखने के लिए भीड़ खेतों पर सड़क किनारे जहां भी जगह मिल गई वहीं से कड़ी धूप में टकटकी लगाए देश के शौर्य के गवाह बनने को बेताब रहे।

आपको बता दें कि वायुसेना के फाइटर प्लेनों ने एक्सप्रेस वे की एयर स्ट्रिप पर करीब 2.30 घंटे से ज्यादा सम्पूर्ण अभयास किया। लड़ाकू विमानों के जांबाज पायलटों ने जमीन से आसमान तक हवा में करतब दिखाकर देश की ताकत की दुश्मनों को ‘हनक’ दिखाई। लड़ाकू विमानों की गर्जना तो उन्नाव में हो रही थी लेकिन धमक दुश्मन देशों की धड़कनें बढ़ रही थीं। वहीं ‘गगन शक्ति’ रिहर्सल का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में एक्सप्रेस वे पर विमानों की लैंडिंग का अभ्यास करना है।

आपको बता दें कि यह तीसरा मौका है जब लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमान उतरें हैं। एक्सप्रेसवे निर्माण के बाद तत्कालीन सपा सरकार में 21 नवंबर 2016 को एक्सप्रेसवे लोकार्पण के अवसर पर लड़ाकू विमानों ने टच डाउन कर एयर स्ट्रिप की सफलता पर मुहर लगाई थी। इसके बाद 24 अक्टूबर 2017 सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में लड़ाकू विमानों का रिहर्सल हुआ था। कानपुर चकेरी एयरफोर्स स्टेशन अफसरों की निगरानी में रिहर्सल किया गया है। वहीं एयर शो देखने के लिए DM गौरांग राठी, SP सिद्धार्थ शंकर मीणा, CDO प्रेम प्रकाश मीणा समेत अन्य अफसर पहुंचे थे।

रिपोर्ट- विनोद निषाद, उन्नाव, उत्तर प्रदेश

यह भी पढ़ें: राष्ट्र को सर्वोपरि रखें..आर्थिक राष्ट्रवाद को अपनाएं..आपके लिए नए अवसर, उनका उपयोग करें..छात्रों से उपराष्ट्रपति ने किया आह्वान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें