UP: दहेज की माँग नहीं हुई पूरी, तो युवक ने बच्चे की ली जान

Share

यूपी के हमीरपुर जिले में एक महिला ने अपने पति पर ही अपने दुधमुंहे बच्चे को मार डालने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। उसके मुताबिक दहेज के खातिर घटना को अंजाम देना बताया गया है।वही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मामला है हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र कस्बे के इमिलिया निवासी एक विवाहिता अंजली वर्मा का आरोप है कि उसके पति ने दहेज की माँग पूरी न होने पर उसके 6 माह के दुधमुंहे बच्चे को और उसको जमकर मारा जिससे उसके बच्चे की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि बीते 25 फरवरी को गुजरात मे घटना को अंजाम दिया है क्योंकि वह अंजली वर्मा को वही ले गया था और प्राइवेट नौकरी करता था।अंजली वर्मा की शादी 28 दिसंबर 2021 को जालौन जिले के खुटमिली गांव के संदीप के साथ हुई थी।

जिसके बाद वह लगातार दहेज को लेकर मारपीट करता था।घटना के बाद से पीड़िता अंजली वर्मा ने सुमेरपुर थाने में शिकायत की है।वही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट: आनंद अवस्थी

ये भी पढ़ें:UP: इन्फ्लूएंजा को लेकर मुजफ्फरनगर जनपद का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, की ये अपील