Advertisement

UP: इन्फ्लूएंजा को लेकर मुजफ्फरनगर जनपद का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, की ये अपील

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद का स्वास्थ्य विभाग इस समय इन्फ्लूएंजा वायरस को लेकर पूरी तरह अलर्ट पर है। इस वायरस को देखते हुए लगातार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नागरिकों से अपील की जा रही है कि इस वायरस को लेकर पैनिक ना हो, बल्कि इसके बचाव के लिए उचित कदम उठाएं।

Advertisement

दरअसल स्क्रीन पर जो आप लाइनों में लगी लोगों की भीड़ देख रहे हैं ये कहीं और की नहीं बल्कि मुजफ्फरनगर जनपद के जिला चिकित्सालय की है जहां इन्फ्लूएंजा वायरस को लेकर लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिसके चलते यहां के स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के उपचार के लिए वार्डो की उचित व्यवस्था कर रखी है।

जानकारी के मुताबिक यहां के जिला अस्पताल में रोजाना तकरीबन 2 से ढाई हजार मरीजों के पर्चे बनते हैं जिनमें से तकरीबन 60 % मरीज इन्फ्लूएंजा वायरस के आ रहे हैं।

जिसको लेकर जहा जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार ने नागरिको से अपील करते हुए कहा है कि इन्फ्लूएंजा वायरस के कोई अलग लक्षण नहीं है ये तो वाइरेंट है जो वायरस थोड़े थोड़े दिन बाद बदलता रहता है, तो इसके लक्षण भी वही है जैसे बुखार है, सर दर्द है, माशपेशियों मे अकड़न है, जी मिचलाना, उलटी हो जाना, ये ही सब लक्षण है जो साधारण खासी, जुखाम, बुखार के होते है, गले मे खराश, खासी बचाव इसका यही है जैसे और इन्फेक्शन से बचाव होता है।

साधारण बचाव है इसका जैसे भीड़-भाड़ वाली जगह पर मास्क लगाए, दुरी रखे, बहुत ज्यादा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, ये बच्चे और बुजुर्ग उनको ज्यादा प्रभावित करता है, तो वो लोग आवश्यक रूप से भीड़ मे ना जाये, बाजार मे ना जाये, बस यही इसके बचाव है अपने घर का खाना-पीना खाये, साफ-सफाई का ध्यान रखे यही इसका बचाव है। वार्ड तो देखिये हमारे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे हमेशा वार्ड उपस्थित रहते है, बेड आरक्षित रहते है।

क्योंकि अब तो हर सीजन मे कोई ना कोई बीमारी चलती रहती है। हर रोज करीब 2 से ढाई हजार पर्चे रोजाना बनते है, इनमे से मे समझता हु लगभग 60 प्रतिशत मरीज इसी चीज के आ रहे है। डेंगू का साधारण ये वायरल है इसके बारे मे जनता से ये ही अपील है की इसको पेनिक ना बनाये डरने की जरूरत नहीं है, बस ये सावधानिया रखे की अगर भीड़ वाली जगहों पर जाते है तो मास्क लगाए, दुरी रखे और अच्छा घर का बना हुआ गर्म खाना खाये, बाजार की चीजों का कम सेवन करें और अपनी साफ- सफाई का ध्यान रखे।

तो वही रूबी नाम की एक तीमारदार ने बताया की इसको पहले बुखार हुआ था, और फिर अचानक ही इसको शौच लग गई, जिसके बाद इसको पूरी रात उलटी हुई। फिर हम इसको अस्पताल मे लेकर आये तो इन्होने भर्ती कर लिया, सभी बच्चों कों यहां पर बुखार ही हो रहा है जितने भी आ रहे है, सर मे बहुत टकरा रहा है बुखार। ये 6 साल का है, इसका नाम लविश है हम आनंद पूरी से आये है अब इन्होने दवाई दी है अब आराम है।

ये भी पढ़ें:UP: अवैध शराब पर कार्यवाही, 440 अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें