UP: मुजफ्फरनगर जनपद में दो पक्षों में जमकर पथराव, वीडियो तेजी से हो रही वायरल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सोशल मीडिया पर दो पक्षों में पथराव और हंगामे कि कुछ वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं। जिसमें दोनों तरफ से दो-तीन लोगों के घायल होने की सूचना भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि घटना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के हुसैनपुर गांव की है जहां बुधवार को बच्चों के बीच हुए क्रिकेट विवाद को लेकर परिजनों में संघर्ष हो गया था ।जिसमें दोनों तरफ से जमकर ईंट पत्थर चले थे इस दौरान गांव के किसी व्यक्ति ने यह पूरा वाक्या अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
जानकारी के मुताबिक इस घटना में दोनों तरफ से दो तीन लोगों को चोटे भी आई है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इस घटना को लेकर संबंधित थाने में दोनों तरफ से किसी भी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नही कराई गई है। लेकिन पथराव की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले में पुलिस भी हरकत में आई है और आनन-फानन में आलाधिकारियों के निर्देशन पर मामले की जांच शुरू करा दी गई है।
इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीओ बुढाना विनय कुमार गौतम ने बताया कि यह थाना बुढ़ाना में ग्राम हुसैनपुर है इसमें बच्चों के क्रिकेट के विवाद को लेकर फिर उसमें बड़े लोग भी शामिल हो गए जिसके बाद पथराव हो गया और इसमें 2-3 लोग घायल हो गए है, इस मामले मे अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है और तहरीर मिलते है अभियोग पंजीकृत करके कड़ी एवं कठोर कार्यवाही कि जाएगी।
ये भी पढ़ें:UP: मुजफ्फरनगर जनपद में एक 7 वर्षीय मासूम से कुकर्म, आरोपी गिरफ्तार