Uttar Pradesh

UP: बहन-बेटी को किया परेशान, अगले चौराहे पर मिलेगा यमराज- सीएम योगी

Uttar Pradesh: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार यानी (17 सितंबर) को 343 करोड़ की 76 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। योगी ने इस मौके पर अपने संबोधन में कानून और व्यवस्थाओं के लिए एक मजबूत कार्यप्रणाली का महत्व बताया। साथ ही यह भी कहा कि किसी को भी व्यवस्था को बाधित या कानून का दुरूपयोग करने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि कानून सुरक्षा के लिए है और अगर किसी ने बहन-बेटी को परेशान करने जैसा अपराध किया है, तो ‘यमराज’ अगले चौराहे पर उसका इंतजार कर रहे होंगे। उसे यमराज के यहां भेजने से कोई रोक नहीं पाएगा।

अंबेडकरनगर की घटना के बाद सीएम ने की यह दिप्पणी

मुख्यमंत्री योगी की यह टिप्पणी अंबेडकर नगर में छेड़छाड़ के दौरान दुपट्टा खींच लिए जाने से सड़क पर गिरी एक 11वीं की छात्रा की बाइक की चपेट में आने से हुई मौत के बाद आई है। यह वारदात पिछले शुक्रवार यानी (15 सितंबर) को हुई। इस मामले के तीन आरोपियों को शनिवार की रात गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दावा किया कि रविवार को हिरासत से भागने और पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश के बाद हुई मुठभेड़ में दो आरोपियों को गोली लगी है, जबकि एक का पैर टूट गया है।

ये भी पढ़ें:  UP में आकाशीय बिजली का कहर, प्रदेश में 15 लोगों की मौत, दो दर्जन से ज्यादा झुलसे

Related Articles

Back to top button