Breaking News : सिद्धार्थनगर जिले की पुलिस ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गैंग का किया पर्दाफाश

नई दिल्ली। सिद्धार्थनगर जिले की पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसओजी और डुमरियागंज थाने की पुलिस ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गैंग को पकड़ा है। जो लोगों से मोटी रकम लेकर नकली मार्कशीट बनाते थे. ये लोग बाकायदा अपना संस्थान बना कर लोगों को बेवकूफ बनाने का काम आसानी से करते थे। पकड़े गये दोनों अभियुक्त श्याम जी चौधरी और रमेश यादव इस काम को काफी समय से कर रहे। ये लोग ओ लेवल,ए लेवल,ट्रिपल सी और योगा तक की बिना परीक्षा के ही फर्जी डिग्री लोगों को उपलब्ध करा देते थे।
इसके लिए इन्हें काफी पैसे भी मिलते थे। ये ऑफ़ लाइन ही परीक्षा कराते थे लोग इनके जालसाज़ी का शिकार हो जाते थे। इनके पास से पुलिस ने कम्प्यूटर, प्रिंटर के अलावा 24 फ़र्ज़ी मार्कसीट भी बरामद किया। इसके साथ ही पुलिस ये जानकारी इकठ्ठा करने में जुट गयी है कि इनके बनाए गए मार्कशीट का प्रयोग कहा और किस जगह हुआ है। पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि मान रही है साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।