UP: जिला महिला चिकित्सालय पर लगे गंभीर आरोप, गर्भवती महिलाओं ने खोला राज

ललितपुर जनपद से जुड़ा एक मामला सामने आया है। जहां पता लगा है कि महिला जिला चिकित्सालय में बगैर रिश्वत के कोई काम नहीं किया जाता है। बता दें कि यहां गर्भवती महिला को पर्ची बनवाने से लेकर अल्ट्रासाउंड तथा प्रसव कराने तक के लिए सुविधा शुल्क देना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार अपने सभाओ में कह चुके हैं कि ना में खाने दूंगा ना खिलाने दूंगा, इसके बावजूद भी ललितपुर जिला महिला चिकित्सालय के कर्मचारी मुख्यमंत्री के जीरो टोलरेंस इ को ठेंगा दिखा रहे हैं।
ये है पूरा मामला
दरअसल, महिला जिला चिकित्सालय में भ्रष्टाचार चरम पर है। जहां गर्भवती महिलाओं के परिजनों से अल्ट्रासाउंड के नाम पर ₹300 तथा पर्चा बनवाने के नाम पर ₹50 से100 तथा सिजेरियन एवं नॉर्मल डिलीवरी कराने के3000 से 5000 रुपए सुविधा शुल्क लिए जा रहे हैं। जिसमें गर्भवती महिलाओं तथा उनके परिजनों द्वारा बताया गया कि सुविधा शुल्क के नहीं देने पर घंटों लाइन में खड़ा किया जाता है। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर उनको कोई तवज्जो नहीं देते, जनपद में यह महिला जिला चिकित्सालय का पहला मामला नहीं है। यहां पर आए दिन दलाली को लेकर दलालों के गुट भी आपस में कई बार भिड़ते हुए नजर आए। परंतु जिम्मेदार अधिकारी मीडिया के आने की खबर सुनते ही अपनी सीट से नदारद हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें: जालौन में शहीदों की विधवाओं के सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, पूर्व सैनिक रहे उपस्थित