UP: भिक्षावृति रोकने के लिए चलाया गया रेस्क्यू अभियान, बच्चों को किया गया चिन्हित

Share

शाहजहांपुर, जनपद में होटल चाय आदि दुकानों पर जीवन यापन करने वाले बच्चों को चिन्हित कर पुनर्वासित कराए जाने के लिए जनपद शाहजहांपुर में रेस्क्यू अभियान चलाया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा के निर्देशन में एवं बाल कल्याण समिति के सदस्य मुनीश सिंह परिहार के नेतृत्व में संचालित किया गया। रेस्क्यू अभियान पुवायां में विभिन्न स्थानों पर बच्चों को चिन्हित करने के लिए चलाया गया। इस अभियान के सम्बंध में हॉट स्पॉट चिन्हित किए जाने और लिप्त बच्चों को उनके परिवारों मे पुनर्वास करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही बच्चों को शिक्षा से जोड़कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने व विभिन्न क्षेत्रों में सड़क पर जीवन यापन करने वाले बच्चों और बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान चलाया गया।

कई जगहों पर स्थित बाल भिक्षा वृत्ति में लिप्त बच्चों के चिन्हीकरण एवं पुनर्वास के लिए मुख्य हॉट स्पर्ट चिन्हित किए गए। यात्रियों, दुकानदारों को जागरूक किया गया। बच्चे इस देश की धरोहर हैं और देश के भविष्य है। इसलिए बच्चों की पढ़ाई, खेल, खानपान के प्रति संबंधित वयस्क को विशेष ध्यान देना चाहिए। भिक्षावृत्ती में लिप्त नहीं करना चाहिए क्योंकि भिक्षावृत्ति किसी भी समाज के लिए और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिशाप है। चलाये गये अभियान में तीन बच्चों को चिन्हित कर बाल कल्याण समिति शाहजहांपुर के समक्ष प्रस्तुत किया बाल कल्याण समिति मे निर्णय के दौरान अध्यक्ष बाल कल्याण समिति अमितेश अमित,सदस्य बाल कल्याण समिति रामोतार त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।

इसी क्रम में व्यवसायियों से अपील की कि 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों और किशोरों को भिक्षावृत्ति में लिप्त पाए या भीख मांगते हुए देखे तो तुरंत चाइल्डलाइन टोल फ्री नम्बर 1098 पर सूचित करे। टीम ने बताया कि शासन स्तर से विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसमें ऐसे बच्चे व गरीब परिवारों को मदद की जरूरत है। वो जिला प्रोबेशन कार्यालय में आकर संपर्क करें। उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा। अभियान का नेतृत्व बाल कल्याण समिति से सदस्य मुनीश सिंह परिहार ने किया। श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी की टीम शामिल रही।

रिपोर्ट: अभिषेक सक्सेना

ये भी पढ़ें:UP: अपाहिज युवक ने पहली बार में ही उत्तीर्ण की UPSC की परीक्षा, बना IAS अधिकारी

अन्य खबरें