UP: चोरों की बरात गिरफ्तार, कुछ साथी भागने में कामयाब, इन जिलों के हैं निवासी…

UP
UP: शामली जनपद की सदर कोतवाली पुलिस और आदर्श मंडी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, पुलिस ने डेढ़ दर्जन अभियुक्त गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से आधा दर्जन से अधिक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है, पुलिस ने पकड़े गए चोरों के विरुद्ध अभियोग दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार एडिशनल एसपी संतोष कुमार सिंह ने सदर कोतवाली प्रांगण में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि लगातार जनपद से हो रही मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा करने के लिए दो टीमें गठित की गई थी, टीम के द्वारा लगातार वाहन चोरी का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा था, पुलिस ने सर्विलांस की मदद से कामयाबी हासिल करते हुए अलग-अलग स्थान से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है,जिनके कब्जे से आधा दर्जन से अधिक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है,पकड़े गए चोरों ने मोटरसाइकिल हरियाणा, मुजफ्फरनगर, व शामली जनपद से चोरी की थी।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चोरों के कुछ साथी भागने में कामयाब रहे हैं जिनकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। पकड़े गए सभी बहन चोर जनपद बागपत और जनपद मुजफ्फरनगर के निवासी हैं, पुलिस ने पकड़े गए सभी चोरों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए अभियोग दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। और पुलिस पकड़े गए वाहन चोरों के अन्य आपराधिक इतिहास भी खांगलने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : UP: ईरान की फैजा आई हिंदुस्तान…दिवाकर से की सगाई…रामलला का दर्शन कर जल्द करेंगे शादी
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप