UP: भगवान भरोसे चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बकेवर, फार्मेसिस्ट की मनमानी आई सामने

Share

मामला फतेहपुर जनपद के विकासखंड देवमई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बकेवर में डॉक्टर की नियुक्ति होने के बाद भी लापरवाही और मनमानी इन दिनों चरम सीमा पर है। फार्मेसिस्ट और वार्ड बॉय के भरोसे अस्पताल चल रहा है।

इस हॉस्पिटल का शुभारंभ  मार्च 2023 में फतेहपुर जनपद की सांसद ,एवम केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने फीता काट कर किया था। साथ हीं उन्होनें अपने बयान में यह भी कहा कि इस हॉस्पिटल के खुलने से मरीजों को इलाज के लिए दूर दराज नही जाना पड़ेगा। प्रदेश के मुख्य मंत्री का यह सपना है कि सूबे के हर मरीज को बेहतर इलाज मिल सके, पर यहां सब कुछ उल्टा हो गया। डॉक्टर की पोस्टिंग होने के बाद केवल 2 दिन उपस्थिति दर्ज हुई है। इसके बाद सरकार की उम्मीदों को पूरी तरह से नेस्तनाबूद करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है। अस्पताल की रियल्टी चेक करने के दौरान जब मीडिया कर्मी अस्पताल में पहुंचे। तो फार्मेसिस्ट ने कैमरे बंद करा दिए।

बड़ा सवाल उठता है कुछ महीने पहले अस्पताल चालू हुआ। हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर नहीं आ रहा हैं। फार्मेसिस्ट और एक वार्ड बॉय के भरोसे पूरा अस्पताल चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र की जनता भीड़ लगाकर दवा लेने का इंतजार कर रही है। आखिर फार्मेसिस्ट  क्या दवाइयां दे रहा है, इसकी पुष्टि नहीं है। बिना डॉक्टर के फार्मेसिस्ट दवाइयां वितरण कर रहा है। बात करें पेयजल की, तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बकेवर में हैंडपंप में दूषित पानी आने की ग्रामीणों ने बात कही है।

भीषण गर्मी तेज धूप में क्षेत्र की जनता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाती है, तो हैंडपंप का पानी गंदा निकलना यह बड़ा सवाल उठता है कि आखिर पेयजल के लिए क्यों भटकना पड़ता है? क्या फिर इसी पानी का स्वास्थ्य केंद्र में इस्तेमाल किया जाता है? इस मामले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवमई में तैनात डॉ विमलेश कुमार ने कहा कि शुरुआत में बकेवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की तैनाती हुई। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है स्टाफ की काफी कमी है। कुछ तकनीकी समस्याएं भी हैं, जिसे स्वास्थ्य विभाग जल्द ही समस्या का समाधान करने में लगा हुआ है। लेकिन फार्मेसिस्ट ने मीडिया के कैमरे बंद कराएं उसकी जांच की जाएगी।

रिपोर्ट – अमर दीप त्रिपाठी

ये भी पढ़ें:UP: पहलवानों के समर्थन में कूदे किसान, सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की उठाई मांग