UP: युवक की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, पढ़ें पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा की बादलपुर थाना पुलिस ने कपिल नाम के युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के मामले में उसके पिता उसके भाई और एक मित्र को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने मिलकर घर में सो रहे युवक की गोली मारकर और धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई थी और उसके बाद फरार हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरसअल, थाना बादलपुर क्षेत्र के ग्राम दुरियाई गाँव मे रविवार को सुबह 5 बजे घेर में सो रहे कपिल (30) नाम के युवक की गोली मारकर और आधार से हमला करके हत्या कर दी गई थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के मामा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस उच्चधिकारीगण के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया था, जिसमें गठित टीम द्वारा आस-पास के क़रीब सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम और मैनुअल इंटेलीजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर मृतक कपिल की हत्या का 24 घण्टे के अन्दर सफल और त्वरित खुलासा किया। खुलासा करते हुए थाना बादलपुर पुलिस ने मर्तक के पिता रूकन सिंह, मर्तक के भाई रोबिन और उसके भाई के दोस्त हर्ष उर्फ भोला को चौकी धूममानिकपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों के कब्जे से आलाकत्ल एक खुकरी अवैध, 02 अवैध तंमचा घटना में प्रयुक्त गाड़ी वैगनार को बरामद किया गया।
मामले में जानकारी देते हुए सेंट्रल नोएडा के डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि मृतक कपिल द्वारा वर्ष 2012 में अपने चचेरे भाई निशान्त की अपहरण कर हत्या कर दी गयी थी। उस मुकदमा में मृतक का पिता व भाई चश्मदीद गवाह थे और इन दोनों ने मा0 न्यायालय में कपिल के विरुद्ध गवाही दी थी। जिसमें मृतक कपिल को सजा हुई थी। मृतक कपिल लगभग 10 वर्ष जेल में रहा था। इस अवधि में मृतक के भाई व पिता ने जेल में मिलाई नही की थी। इस बात से मृतक कपिल अपने पिता व भाई से नाराज रहता था।
रिपोर्ट: नरेंद्र ठाकुर
ये भी पढ़ें:UP: राष्ट्रीय स्तर पर चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल बिन्दकी ने लहराया परचम