UP Police Paper Leak: यूपी STF की बड़ी कार्रवाई, पेपर लीक मामले का दूसरा मास्टरमाइंड रवि अत्री भी गिरफ्तार

UP Police Paper Leak

Share

UP Police Paper Leak: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड रवि अत्री को यूपी एसटीएफ की टीम ने बुधवार को गौतमबुद्घनगर के थाना जेवर के बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ की टीम ने आरोपी के पास से तीन प्रश्न पत्र, एक मोबाइल फोन, एक पेन ड्राइव और एक मेट्रो पास बरामद किया है.

बीते दिन मुख्य आरोपी को किया था गिरफ्तार

बता दें कि इससे पहले बीते दिन पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी नयन मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद सरकार की ओर से परीक्षा को निरस्त कर दी गई थी.

UP Police Paper Leak: रवि अत्री ने किए कई बड़े खुलासे

वहीं इस मामले में गिरफ्तार होने के बाद आरोपी रवि अत्री ने बताया कि, साल 2006 में 12वीं की परीक्षा देने के बाद वह मेडिकल की तैयारी के लिए कोटा, राजस्थान गया था. जहां पर उसकी मुलाकात परीक्षा माफियाओं से हुई थी. इसके बाद से ही वह विभिन्न परीक्षाओं में सॉल्वर बनकर बैठने लगा. उसने बताया कि वह साल 2012 में नीट पीजी की परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में दरियागंज क्राईम ब्रांच दिल्ली से वह जेल भी जा चुका है. वह साल 2015 में वह एआईपीएमटी का पेपर लीक कराने के मामले में जेल भी गया था.

ये भी पढ़ें- Patanjali Case: विज्ञापन मामले में SC सख्त, कहा- जानबूझकर हमारे आदेश का उल्लंघन किया

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप