Uttar Pradesh

यूपी पुलिस के सिपाही ने उठाया खतरनाक कदम, पत्नी से विवाद के चलते फांसी लगाकर किया सुसाइड

संभल जिले के सदर कोतवाली इलाके में यूपी पुलिस के एक सिपाही ने अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड किया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मी द्वारा सुसाइड करने की घटना से हड़कंप मचा हुआ है। शुरुआती जांच में कांस्टेबल की पत्नी से विवाद के चलते आत्महत्या की बात बताई गई है। मृतक की पत्नी भी यूपी पुलिस में कांस्टेबल है वारदात के बाद पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिसकर्मी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

दरअसल आपको बता दें बीते मंगलवार की शाम कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ला दुर्गा कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे यूपी पुलिस के सिपाही रजत गिल ने अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। पुलिसकर्मी के सुसाइड करने की सूचना से हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वही कोतवाली पुलिस भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस। अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत, एएसपी श्रीश चंद्र और सीओ जितेंद्र कुमार सहित अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने फांसी के फंदे पर लटके सिपाही के शव को उतारा और अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। इस दौरान सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। चारों ओर चीख-पुकार मच गई।

बताते चलें कि मृतक सिपाही रजत गिल 2018 बैच का सिपाही है मूलतः जनपद बिजनौर के चांदपुर के रहने वाले रजत गिल की वर्तमान में जनपद संभल में न्यायालय की सुरक्षा में तैनाती थी। उसकी पत्नी राखी भी यूपी पुलिस में सिपाही है और वह वर्तमान में बागपत जिले में कांस्टेबल है। 2 साल पूर्व मृतक रजत गिल की राखी से शादी हुई थी। मृतक रजत गिल के दादा लल्लू सिंह ने बताया कि उनके पौत्र का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था। पत्नी ने उसके खिलाफ दहेज मांगने की अधिकारियों से शिकायत कर रखी थी। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि शुरुआती जांच में कांस्टेबल की पत्नी से विवाद के चलते आत्महत्या की बात सामने आई है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

(संभल से अरुण कुमार की रिर्पोट)

ये भी पढ़ें-‘लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का’ कहने वाली पड़ोसन की बढ़ीं मुश्किलें, सीमा हैदर ने भिजवा दिया नोटिस

Related Articles

Back to top button