UP Police Paper Leak Case में आरोपियों को माफिया घोषित करने की तैयारी, यूपी STF ने मांगा सम्पत्ति का ब्यौरा

UP Paper Leak Case
UP Police Paper Leak Case: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में आरोपी रवि अत्री और राजीव नयन मिश्रा समेत 9 आरोपियों को शिक्षा माफिया घोषित करने की तैयारी की जा रही है. STF ने सभी आरोपियों से उनकी जनपद से संपत्ति का ब्योरा भी मांगा है. जिससे उन पर मनीलॉड्रिंग का मामला दर्ज की जा सके.
विक्रम पहल की तलाश में जुटी एसटीएफ
वहीं पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपी रवि ने पूछताछ के दौरान कई आरोपियों के नाम का खुलासा किया है. जिसके बाद से एसटीएफ उन आरोपियों के तलाश में जुट गई है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के सिपाही विक्रम पहल की एसटीएफ की टीम लगातार दिल्ली में कर रही है.
UP Police Paper Leak Case: STF इन्हें घोषित कर सकती है शिक्षा माफिया
बता दें कि पेपर लीक मामले में एसटीएफ प्रयागराज के राजीव नयन मिश्रा, नोएडा के रवि अत्री, पटना (बिहार) के अतुल वत्स और विशाल चौरसिया, जौनपुर के अजीत चौहान, बागपत के नीटू, शामली के अरविंद राणा, अलवर (राजस्थान) के बलराम गुर्जर, झज्जर (हरियाणा) के मोनू ढाकला और सिपाही विक्रम पहल को माफिया घोषित कर सकती है.
ये भी पढ़ें- Delhi Accident: हरियाणा के बाद अब दिल्ली में सड़क हादसा, बेकाबू बस ने मारी टक्कर, 1 की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप