Uttar Pradesh

UP Nikay Chunav: आगरा-मथुरा में सीएम योगी की जनसभा कल, जानें पूरा शेड्यूल

उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों की तैयारी तेज हो गई है। जहां एक तरफ बीजेपी चुनाव में जीत का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी भी जीत की ताल ठोक रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ भी उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के लिए चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। इसी कड़ी में सीएम योगी उत्तर प्रदेश के दो जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पहले सीएम मथुरा जाएंगे इसके बाद आगरा में चुनावी जनसभा करेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कल यानी गुरूवार (27 अप्रैल) को आगरा जाएंगे। यहां सीएम योगी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि इस सभा का आयोजन जीआईसी मैदान में किया जाएगा। पार्टी की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है कि सीएम कल दोपहर करीब 1 बजे आएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

आपको बता दें कि सीएम की जनसभा को देखते हुए मैदान में तैयारियां शुरू हो गई हैं। मैदान में गर्मी के चलते फैन भी लगवाए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन भी अलर्ट पर है।

मथुरा भी जाएंगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों के लिए आगरा के बाद मथुरा में जनसभा करेंगे। मथुरा के सेठ बीएन पोद्धार कॉलेज में सीएम के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यहां सुबह 11 बजे सभा प्रारंभ होगी। करीब आधे घंटे सीएम योगी जनसभा को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें: “माफिया जान की भीख मांग रहे हैं”, गैंगस्टर के सरेंडर करने पर सीएम योगी की प्रतिक्रिया

Related Articles

Back to top button