सपा विधायक नसीम सोलंकी और बीजेपी नेता की फोन पर कहासुनी, ऑडियो वायरल

UP News
UP News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में खुद को बीजेपी नेता बताने वाले धीरज चड्ढा नाम के एक शख्स ने विधायक नसीम सोलंकी से फोन पर अभद्रता की। धीरज चड्ढा ने ना सिर्फ नसीम सोलंकी को मारने-पीटने की धमकी दी बल्कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी अपशब्द कहे।
कानपुर में खुद को बीजेपी का नेता बताने वाले धीरज चड्ढा नाम के एक शख्स ने सपा विधायक नसीम सोलंकी से फोन पर अभद्रता की। शख्स ने ना सिर्फ नसीम सोलंकी को मारने-पीटने की धमकी दी बल्कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी अपशब्द कहे। इस पर विधायक ने कहा कि तुम यहां आओ तुम्हारा इलाज करवा दें, बेवकूफ आदमी
विधायक नसीम सोलंकी ने आरोपी धीरज चड्ढा के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही है। बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
खुली चुनौती दे डाली
इस वायरल ऑडियो में कथित बीजेपी नेता धीरज चड्ढा द्वारा सपा विधायक नसीम सोलंकी के साथ अभद्र भाषा में की गई बातचीत सुनी जा सकती है। धीरज चड्ढा ने न केवल नसीम सोलंकी के साथ बदतमीजी की बल्कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी धमकी देते हुए खुली चुनौती दे डाली।
हमें साइको लग रही हो
फोन पर धीरज चड्ढा ने विधायक नसीम सोलंकी से कहा- तुम घर में बैठकर क्या कर रही हो? हिंदू मोहल्लों में अलाव नहीं जलवा रही मैं तुम्हें पीटूंगा। तुम हमें साइको लग रही हो।
जवाब में नसीम सोलंकी ने कहा- अलाव नहीं, तुम्हारी चिता न जलवा दें बेवकूफ आदमी। एक काम करो, मेरे पास आओ, हम तुम्हारा यहीं इलाज करवा दें।
विधायक को नोटिस भिजवाया जा चुका है
विधायक नसीम सोलंकी ने धीरज चड्ढा के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही है। विधायक का कहना है कि वो अपनी लीगल टीम से बात करके आज चड्ढा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए एप्लीकेशन देंगी। बताया जा रहा है कि धीरज चड्ढा के द्वारा पूर्व में भी विधायक को नोटिस भिजवाया जा चुका है तब मामला मंदिर में पूजा अर्चना से जुड़ा था।
मैं इसके लिए तैयार हूं
इस पूरे मामले में धीरज चड्ढा का कहना है कि मैंने जो धमकी दी वह जायज है ऑडियो जो वायरल हो रहा है उसमें मेरी ही आवाज है धीरज चड्ढा के अनुसार, मैंने विधायक नसीम सोलंकी से कहा कि आप मुस्लिम क्षेत्रों में ही क्यों अलाव जलवा रही हैं, हिंदू क्षेत्र में क्यों नहीं, तो इस पर उन्होंने मुझे मेरी चिता जलवाने की बात कही। जिसपर मैंने उनको पीटने की बात कही सुना है कि वह मुझ पर कानूनी कार्रवाई करेंगी, मैं इसके लिए तैयार हूं।
यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जाट समाज को लेकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर जमकर साधा निशाना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप