UP News: PM मोदी 25 अप्रैल को आगरा में करेंगे चुनावी जनसभा, तैयारियां शुरू

UP News: PM मोदी 25 अप्रैल को आगरा में करेंगे चुनावी जनसभा, तैयारियां शुरू
UP News: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद अब भाजपा दूसरे चरण के मतदान के लिए जनता को साधने में जुट गई है. इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को आगरा का दौरा करेंगे. इस दौरान वह जिले के कोठी बाजार में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर जोरो शोरों से तैयारियां की जा रहीं हैं.
पीएम मोदी के जनसभा की तैयारियां शुरू
बता दें कि पीएम मोदी 25 अप्रैल को आगरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वहीं पीएम मोदी के कोठी मीना बाजार में प्रस्तावित रैली की तैयारियों में अधिकारी जुट चुके हैं. वहीं बीते दिन सोमवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी, जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रमस्थल पर तैयारियों का निरीक्षण किया. बता दें कि पीएम मोदी की रैली को लेकर सड़कों और डिवाइडर को भी पानी से धुलाई कर चमकाया जा रहा है.
UP News: पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए गए निर्देश
वहीं पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए पंडाल, मंच व अन्य मानक परखने के निर्देश को दिए गए हैं. साथ ही सीएमओ को रैली स्थल के पास सेफ हाउस बनाने के निर्देश दिए गए है. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस को बाहर से आने वाले वाहनों को चिह्नित स्थलों पर पार्किंग कराने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- मायावती का बड़ा वादा, कहा- मौका दिया तो वेस्ट UP को बनाएंगे अलग राज्य, मेरठ में होगी HC बेंच
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप