Uttar Pradesh

UP News: बिजली विभाग की लापरवाही ने ली युवक की जान, जिंदा जलकर मौत

UP News: उत्तर प्रदेश स्थित झांसी में युवक की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। बता दें कि मृतक के परिजन विद्युत विभाग के अफसर से लाइट बंद करने की गुहार लगाते रहे, लेकिन विद्युत विभाग के जेई ने उनकी एक न सुनी। आरोप है की जेई लाइट बंद करने की बजाय परिजनों से घटना के सबूत मांगता रहा।

यह घटना समथर थाना क्षेत्र के गांव बरनाया की है। जहां खेतों से निकल रही हाई टेंशन विद्युत लाइन की तार काफी नीचे लटकर रही है। वहीं जब कृष्णा ट्रैक्टर लेकर खेत से घर आ रहा था। तभी इस हाई टेंशन लाइन का करंट ट्रैक्टर ट्राली में उतर आया और देखते ही देखते ट्रैक्टर में आग लग गई। ट्रैक्टर चला रहा कृष्णा राजपूत उसकी चपेट में आ गया। कृष्णा को फंसता देख परिजनों ने विद्युत विभाग के अफसारों को लाइट बंद करने के लिए फोन के माध्यम से गुहार लगाई। लेकिन विद्युत विभाग जेई दुर्घटना का सबूत मांगता रहा। तब तक ट्रैक्टर सवार युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई।

जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और राजस्व की टीम ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

(झांसी से अमित सोनी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: छठ पूजा को लेकर रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी लोगों की भीड़, जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं लोग

Related Articles

Back to top button