UP News: अधिकारी की जगह दफ्तर में फाइलें जांचता दिखा बंदर, Video Viral

UP News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां के एक दफ्तर में किसी अधिकारी की जगह एक बंदर मेज पर आराम से बैठकर फाइलों की जांच-पड़ताल करने में लगा हुआ है। ऑफिस के कर्मचारियों ने बंदर को केले का लालच दिया, इसके बावजूद वह फाइलों को उलटने-पलटने में लगा रहा। अब इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह घटना तहसील बेहट के किसी कार्यालय की है। जहां एक बंदर मेज पर आराम से बैठा कार्यालय में अधिकारी की तरह मेज पर बैठक फाइलों के पन्ने पलट रहा है। कार्यालय के अंदर मौजूद कर्मचारी और अधिकारी भी बंदर को फाइलों में उलझा देख चौंक गए।
इसके बाद ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों ने बंदर को केला दिया, लेकिन उसने इसे भी नजरअंदाज कर दिया और फाइलें पलटने लगा। बंदर ने एक के बाद एक कई फाइलें पलटीं। बताया जा रहा कि वीडियो सिविल रजिस्ट्री कार्यालय में शूट किया गया था, लेकिन एसडीएम दीपक कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो किसी तहसील के सरकारी कार्यालय का नहीं, बल्कि बेहट थाना क्षेत्र का है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: UP News: 35 लाख की धांधली, ग्राम प्रधान के अधिकार सीज, पांच कर्मचारी सस्पेंड