UP News: आचार संहिता लगते ही गोंडा में उतरे नेताओं के पोस्टर- बैनर, 19 अप्रैल से होंगे लोकसभा चुनाव

UP News: आचार संहिता लगते ही गोंडा में उतरे नेताओं के पोस्टर- बैनर,
UP News: देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. आचार संहिता लागू होते ही यूपी के सभी जिलों समेत गोंडा में भी सरकारी तंत्र एक्टिव हो गया. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टियों और उम्मीदवारों के बैनर-पोस्टर होर्डिंग्स को हटाने का काम शुरू हो गया है.
आचार संहिता लगते ही पोस्टर बैनर उतरे
प्रसार सामग्रियों को हटाने में जिला प्रशासन के आदेशों के बाद नगर पालिका की टीम का घन्टों के भीतर शहर मे लगाए गए बैनर पोस्टर होल्डिंग को निकाल दिया वहीं जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर सुरक्षा का एहसास भी दिलाया, उम्मीदवारों को भी आचार संहिता से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. जिलाधिकारी नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देश पर शहरी और ग्रामीण इलाकों में चुनाव प्रचार सामग्री को हटाए जा रहे हैं.
UP News: 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग की ओर से शनिवार (16 मार्च) को तारीखों की घोषणा कर दी गई है.है. लोकसभा चुनाव 2024, 7 चरणों में होंगे. इसके साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता (MCC) लागू कर दी गई है. आदर्श आचार संहिता चुनावी नतीजे आने के दिन तक लागू रहेगी.
रिपोर्ट- राशिद खान, गोंडा, उत्तर प्रदेश
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: UP में 7 चरण में होगा मतदान, पढ़ें आपके जिले में कब होगी वोटिंग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप