
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार यानी 14 मार्च को अंबेडकरनगर का दौरे पर रहेंगे . इस दौरान वह 21 अरब की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.
UP News: इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को जिले में कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. जिनमें कस्तूरबा गांधी विद्यालय, अकबरपुर, कटेहरी, भीटी, रामनगर एवं जहांगीरगंज में छात्रावास, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में ऑडिटोरियम एवं ट्रेनिंग हॉल अकबरपुर-इल्तिफातगंज मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, बसखारी बाईपास, भीटी-महरुआ-मथानी दोस्तपुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण शामिल है.
इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
सीएम योगी आज जिले में कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. जिसमे राजकीय मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज, जीर्णोद्धार एवं रेनोवेशन नगर पालिका परिषद अकबरपुर में पेयजल परियोजना, नगर पालिका परिषद अकबरपुर में लिगेसी वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट नगर पालिका परिषद टांडा में पेयजल पुनर्गठन एवं गृह संयोजन परियोजना नगर पंचायत, जहांगीरगंज एवं राजेसुल्तानपुर में कल्याण मंडप हर घर नल योजना के अंतर्गत 347 गांवों में पेयजल परियोजना, आरडीएसएस योजना के अंतर्गत एलटी लाइन की स्थापना एवं विद्युत तारों का सुदृढ़ीकरण, 33 केबी फीडर विभक्तिकरण एवं 68 नग कैपेसिटर बैंक विद्युत विभाग के बिजनेस प्लान के अंतर्गत क्षमता वृद्धि एवं अन्य कार्य, एकलव्य स्पोर्ट स्टेडियम के खेल मैदान का उच्चीकरण किशुनपुर-कबिरहा में मिनी स्टेडियम शामिल है.
रिपोर्ट- रोशन गुप्ता, अम्बेडकर नगर
ये भी पढ़ें- UP: CM Yogi का अयोध्या दौरा आज, 1000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए