बीजेपी विधायक समेत 16 लोगों पर गैंगरेप और धोखाधड़ी का केस दर्ज

UP News

UP News

Share

UP News: बिल्सी से बीजेपी विधायक हरीश शाक्य और उनके भाई समेत 16 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है।

उत्तर प्रदेश के बदायूं की बिल्सी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हरीश शाक्य और उनके भाई समेत 16 लोगों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया है। इन लोगों पर यौन उत्पीड़न, फर्जी मुकदमे में फंसाने और करोड़ों की जमीन हड़पने के आरोप हैं।

मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया

सीजेएम कोर्ट ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। पुलिस को दस दिन में आदेश का पालन कर रिपोर्ट सौंपने का भी आदेश मिला था। इसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित ने एसीजेएम दो की अदालत में न्याय की गुहार लगाई थी। कोर्ट ने पुलिस को मामला दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं। वहीं, विधायक का कहना है कि उनके खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है।

जमीन हड़पने को लेकर उसे प्रताड़ित किया

बिल्सी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक हरीश शाक्य और उनके दो भाइयों समेत कुल 16 लोगों पर ललित नाम के व्यक्ति ने आरोप लगाया है। आरोप है कि विधायक और उनके साथियों ने उसकी जमीन हड़पने को लेकर उसे प्रताड़ित किया। पीड़ित ने बताया “विधायक से 80 लाख रुपया बीघा जमीन का रेट तय हो गया था। हमारी कुल 17 बीघा जमीन की बात हुई, लेकिन विधायक जबरदस्ती जमीन का एग्रीमेंट करवाना चाह रहे थे। मना करने पर उन लोगों ने घर पर बुला कर मेरी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया और धमकी दी कि तेरे ऊपर पुलिस से फर्जी केस दर्ज कराऊंगा और जेल भिजवा दूंगा।

सब तरह से हमें बरबाद कर दिया

पीड़ित ने इसआशय का एक प्रार्थना पत्र न्यायलय में दिया जिस पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय ने एक आदेश जारी करते हुए थाना सिविल लाइन को यह आदेश दिया की सुसंगत धाराओं मे मामला दर्ज कर जांच करे और 10 दिन मे कोर्ट को पूरी कार्रवाई से अवगत करायें। वहीं पीड़ित की मां कहना है कि विधायक को प्रॉपर्टी नहीं मिलने से उसने हमारा जीना हराम कर दिया पिछले 2 साल से यह लोग हमारे पीछे पड़े हैं विधायक ने तो हमको सब तरह से खो दिया। हमारी इज्जत और हमारी सम्पति सब तरह से हमें बरबाद कर दिया।

राजनीतिक षड्यंत्र किया जा रहा है

इस पूरे मामले पर बिल्सी विधायक हरीश शाक्य का कहना है कि उनके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र किया जा रहा है। इससे पूर्व जिस व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र दिया है उसके द्वारा रजिस्ट्री में जाकर लगभग 60 बैनामे किए गए हैं। अगर मैं किसी प्रकार का दवाब बन रहा था तो वह बार-बार रजिस्ट्री जाकर बैनामा कैसे कर सकता है। यह पूरा मामला मेरी राजनीतिक छवि को पूरी तरह से धूमिल करने का है। विधायक ने कहा कि पीड़ित पक्ष ने जो यौन शोषण के आरोप लगाये हैं उसके बाद दिये गये प्रार्थना पत्र में इस घटना का कोई जिक्र नहीं है।

यह भी पढ़ें : जयपुर अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हुई, शवों की पहचान करना हो रहा मुश्किल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *