26/11 हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाना मोदी सरकार की बड़ी सफलता : भूपेंद्र चौधरी

26/11 हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाना मोदी सरकार की बड़ी सफलता : भूपेंद्र चौधरी
UP News : 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने की प्रक्रिया को लेकर बीजेपी के यूपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इसे मोदी सरकार की बड़ी सफलता बताया है। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि जो काम पिछली सरकारें नहीं कर सकीं उसे मोदी सरकार ने कर दिखाया है।
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि तहव्वुर राणा को भारत लाया जाना इस बात का संकेत है कि 26/11 के पीछे के राज से पर्दा हटेगा। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि तहव्वुर राणा से पूछताछ के बाद कई छिपे हुए तथ्य सामने आ सकते हैं। भारत लंबे समय से तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की कोशिश में था। अमेरिका की अदालत ने भी भारत के पक्ष में फैसला दिया जिसके बाद तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने की प्रक्रिया आगे बढ़ी है।
साजिश रचने में मदद की थी
बता दें कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले में 166 लोग मारे गए थे। इस हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई थी। तहव्वुर राणा पाकिस्तानी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली का साथी बताया जाता है जिसने हमले की साजिश रचने में मदद की थी।
लोगों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है
वहीं बिजली विभाग के निजीकरण के आरोपों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को घेरते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव खुद अपने कार्यकाल में निजीकरण की प्रक्रिया चला चुके हैं। भूपेंद्र चौधरी ने कि कहा कि योगी सरकार हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है।
हर कोने तक बिजली पहुंच रही है
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पहले की सरकारों में बिजली सिर्फ कुछ जिलों तक ही सीमित रहती थी लेकिन आज पूरे प्रदेश के हर कोने तक बिजली पहुंच रही है। बिजली व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है और निजीकरण को लेकर बेवजह की राजनीति नहीं होनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह सतर्क
उत्तर प्रदेश में हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान पर भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह सतर्क है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के डीएम और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करें और नुकसान की रिपोर्ट भेजें।
यह भी पढ़ें : पोषण पखवाड़ा 2025 का 7वां संस्करण आज से शुरू, जानें क्या है इस साल की थीम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप