अखिलेश यादव ने अमित शाह के बयान पर कसा तंज, कहा ‘मुँह से निकला रिपीट, मन में था…’

अखिलेश यादव ने अमित शाह के बयान पर कसा तंज, कहा 'मुँह से निकला रिपीट, मन में था...
UP News : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है। जिसमें गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम योगी आदित्यनाथ के रिपीट होने की बात कही थी।
वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के तंज पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के संदर्भ में एक प्रतिक्रिया दी थी। अब उस पर सपा प्रमुख ने एक बार फिर से टिप्पणी की है।
मुँह से निकला रिपीट, मन में था डिलीट!’
गृह मंत्री अमित शाह ने अखिलेश यादव के तंज पर लोकसभा में कहा था वो (योगी आदित्यनाथ) भी रिपीट होंगे। अब अखिलेश यादव ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान के संदर्भ में कहा- ‘ मुँह से निकला रिपीट, मन में था डिलीट!’
आदित्यनाथ के बारे में कुछ नहीं बोलेंगे क्या
गृहमंत्री अमित शाह जब वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान अपनी बात रख रहे थे तभी सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पूछा कि हमारे योगी आदित्यनाथ के बारे में कुछ नहीं बोलेंगे क्या। इस पर अमित शाह ने कहा ‘वह भी रिपीट होने वाले हैं’।
बयान की चारो तरफ चर्चा थी
गृहमंत्री अमित शाह का बयान ऐसे समय में आया था जब बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश के बयान की चारो तरफ चर्चा थी। बता दें कि अपने बयान में श्याम प्रकाश ने कहा था कि बाबा दिल्ली जाएं और केशव प्रसाद मौर्य सीएम बनें।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपने राजनीतिक भविष्य से जुड़े सवालों पर कहा था कि वह योगी हैं। राजनीति उनके लिए फुल टाइम जॉब नहीं है। वह कब तक सीएम रहेंगे इसकी भी समय सीमा है।
बीजेपी के अंदर एक मुकाबला चल रहा है
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा था। अखिलेश यादव ने कहा था कि ये जो बिल लाया जा रहा है बीजेपी के अंदर एक मुकाबला चल रहा है। खराब हिंदू कौन बड़ा है जो पार्टी खुद को कहती है कि वो दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है वो अभी तक अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव नहीं कर सकी है। ये बीजेपी क्या है। इस पर अमित शाह ने भी उसी अंदाज में अखिलेश यादव को जवाब दिया था। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि अखिलेश यादव ने हंसते-हंसते अपनी बात रखी और मैं भी हंसते हुए जवाब देना चाहूंगा।
पांच लोगों को ही राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनना है
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि मेरे सामने जितनी भी पार्टियां हैं उनमें परिवार के पांच लोगों को ही राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनना है। हमें 12 से 13 करोड़ सदस्यों में से प्रक्रिया के बाद चुनना है। इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव में थोड़ा समय लग रहा है। आपकी पार्टी में अध्यक्ष के चुनाव में बिल्कुल भी समय नहीं लगेगा। लेकिन मैं ये बात गारंटी से कह सकता हूं कि आप 25 साल अध्यक्ष बने रहेंगे। गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर अखिलेश यादव भी मुस्कुराते हुए नजर आए।
यह भी पढ़ें : कोलकाता में KKR की वापसी या SRH की बादशाहत? जानें मैच से जुड़ी हर डिटेल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप