UP: काशी की हर गली में संगीत-पीएम मोदी, 16 अटल विद्यालयों का किया लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया। पीएम ने कहा कि स्टेडियम भगवान की थीम पर बनेगा। खेल को लेकर समाज की सोच बदली है। आज जो खेलेगा वही खिलेगा। इसके बाद पीएम मोदी ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में महिलाओं को संबोधित किया। फिर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए।
बाबा के आशीर्वाद से जी-20 सम्मलेन हुआ सफल- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा बाबा के आशीर्वाद से काशी नई उड़ान को छू रहा है। जी-20 सम्मेलन से भारत दुनिया में झंडा गाड़ रहा है। इसमें काशी का बड़ा रोल रहा। जी-20 के लिए दो भी मेहमान काशी आया वो यहां की यादों को समेट कर ले गया। उन्होंने कहा कि बाबा के आशीर्वाद से जी-20 सम्मलेन को अद्भुत सफलता मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज ही मैंने बनारस के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया है। आज मुझे यहां उत्तर प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालयों के लोकार्पण का भी अवसर मिला है। मैं इन सभी उपलब्धियों के लिए काशीवासियों व उत्तर प्रदेश के लोगों और श्रमिकों को बधाई देता हूं।
ये भी पढ़ें:Rajasthan: जयपुर पहुंचे राहुल गांधी-मल्लिकार्जुन खरगे, कार्यकर्ता सम्मेलन में किया सबोंधित